सेक्स स्कैंडल में फंसे अमेरिकी सांसद का इस्तीफा
१७ जून २०११बढ़ते नैतिक दबाव के बीच गुरुवार को एंथनी वाइनर ने संसद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने साथी नेताओं और अपनी पत्नी से माफी भी मांगी. वाइनर ने कहा, "मैं कांग्रेस से इस्तीफा देने का एलान करता हूं. मैं अपनी गलतियों और उनकी वजह से हुई शर्मिंदगी के लिए माफी मांगता हूं. मैं अपने पड़ोसियों से, मतदाताओं से और खासकर अपनी पत्नी से मांगी मांगता हूं."
विवाद की वजह से 46 साल के वाइनर का राजनीतिक करियर अधर में लटक गया है. अब तक उन्हें न्यूयॉर्क के अगले मेयर के दमदार दावेदार के रूप में देखा जा रहा था. हालांकि उन्हें अब भी उम्मीद है कि डेमोक्रेटिक पार्टी और मतदाता उन्हें एक मौका जरूर देंगे. वाइनर के इस्तीफे के बाद न्यूयॉर्क के गवर्नर को 30 से 40 दिनों के भीतर विशेष चुनाव कराना होगा.
डेमोक्रेट नेता वाइनर की मुश्किलें पिछले महीने अचानक इंटरनेट से बाहर निकल आईं. कॉलेज के कुछ छात्रों ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वाइनर की एक अर्धनग्न तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में 46 वर्षीय नेता की छाती के दोनों वक्ष एक दूसरे की तरफ चुंबन के आकार में ढले हैं. वाइनर इसे पहले हैकरों की हरकत बताते रहे.
लेकिन छह जून को अचानक उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सच्चाई कबूल कर ली. वाइनर ने स्वीकार किया कि वह इंटरनेट पर कम से कम छह महिलाओं के साथ कामुक तस्वीरों और संदेशों का आदान प्रदान करते आ रहे हैं. ऐसा पिछले तीन साल से जारी था.
सच्चाई स्वीकार करने के बाद वाइनर पर इस्तीफे का दबाव पड़ने लगा. खुद राष्ट्रपति बराक ओबामा और डेमोक्रेटिक पार्टी ने वाइनर पर इस्तीफा देने का दबाव बना दिया. राष्ट्रपति ओबामा ने एनबीसी टीवी के शो में कहा, "अगर मैं उनकी जगह होता तो इस्तीफा दे देता." वाइनर की पत्नी हुमा एबेडिन अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी हैं. शुक्रवार को जब वाइनर ने माफी मांगी तो हुमा अपने पति के साथ नहीं थीं.
यह पहला मामला नहीं है जब अमेरिकी नेता सेक्स स्कैंडल की भेंट चढ़े हैं. पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन व कैलिफोर्निया के गवर्नर और हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जनेगर तो वाइनर से ज्यादा गहरे सेक्स स्कैंडल में फंस चुके हैं. सेक्स को लेकर अमेरिकी नेताओं पर दुनिया चुटकुले भी कसती है. वैसे कई देशों के नेता अक्सर रंगीन मिजाज स्वभाव के लिए सुर्खियों में आते हैं. ऐसा नहीं है कि जिन देशों के नेताओं के बारे में ऐसी खबरें नहीं आती वे संत होते हैं. लेकिन साथ ही सच्चाई यह भी है कि अन्य देशों के नेता न तो अमेरिकी नेताओं की तरह अपने आरोपों को स्वीकार करते हैं. इस्तीफा की मांग तो अक्सर विरोधियों की साजिश कहकर टाल दी जाती है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: उभ