सीरिया में 500 विरोधी गिरफ्तार, दर्जनों की मौत
२६ अप्रैल २०११सीरिया के मानवाधिकार संगठन सवसिया के अनुसार डेरा नगर में टैंकों के साथ सेना के घुस आने के बाद लगभग पांच सौ लोग गिरफ्तार किये गये हैं. साथ ही कहा गया है कि पिछले दो दिनों में कम से कम 20 लोगों की हत्या की जा चुकी है. बाहरी दुनिया से इस शहर के संपर्क काट दिये गये हैं और किसी खबर की पुष्टि नहीं हो पा रही है. सवसिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसी वजह से उनके नाम के बारे में कहना मुश्किल है.
डेरा के सूत्रों का हवाला देते हुए एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मृतकों की संख्या 23 बताई है. मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के लिए एमनेस्टी के निदेशक मैलकम स्मार्ट ने कहा कि अपनी जनता के खिलाफ टैंकों का इस्तेमाल करते हुए सीरियाई सरकार साफ कर दे रही है कि वह लोगों की जान की कीमत पर शांतिपूर्ण विरोध को कुचलने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है.
डेरा के अलावा सुरक्षा बलों ने दमिश्क के डूमा और मुधामिया इलाकों पर भी हमले किये. जबला में किये गये हमलों में कम से कम 13 लोगों की जानें गई हैं. राजनयिक सूत्रों के अनुसार डेरा में मरने वालों की संख्या 50 तक हो सकती है, जबकि मुधामिया में मरने वालों की संख्या 12 बताई गई है.
ह्वाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा सीरियाई सरकार के खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार कर रहे है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: एन रंजन