श्रीसंत को स्वाइन फ़्लू, मोहाली में नहीं खेलेंगे
१२ दिसम्बर २००९खांसी, बुखार, बदन में दर्द की शिकायत के बाद श्रीसंत को गुरुवार रात मोहाली के फ़ोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन लक्षणों के बाद उनका स्वाइन फ़्लू के लिए टेस्ट किया गया था. वह एच1एन1 वायरस के लिए पॉज़िटिव पाए गए जिसके बाद से ही उन्हें टैमीफ़्लू दवाई दी जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि श्रीसंत की तबीयत में सुधार हो रहा है लेकिन उन्हें अभी एक-दो दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है.
सर्दी के मौसम में जैसे-जैसे तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है वैसे ही चंडीगढ़ में स्वाइन फ़्लू के नए मामले सामने आ रहे हैं और श्रीसंत स्वाइन फ़्लू के नए शिकार बने हैं. इससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि वायरल इंफ़ेक्शन के चलते श्रीसंत मोहाली में मैच नहीं खेल पाएंगे.
श्रीसंत के स्वाइन फ़्लू से संक्रमित होने की ख़बर से ड्रेसिंग रूम में थोड़ी आशंका का माहौल पनप सकता है क्योंकि मोहाली पहुंचने के बाद श्रीसंत ने लगभग हर खिलाड़ी से बात की थी. ये भी संभावना है कि श्रीसंत एच1एन1 वायरस से पहले से ही ग्रस्त थे इसलिए अन्य खिलाड़ियों को एच1एन1 के लिए एहतियात के तौर पर परीक्षण से गुज़रना पड़ सकता है.
नागपुर ट्वेंटी20 मैच में भी श्रीसंत नहीं खेले थे और उनके स्थान पर पश्चिम बंगाल के तेज़ गेंदबाज़ अशोक डिंडा को मौक़ा दिया गया था. कई महीनों बाद श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में केरल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर श्रीसंत की वापसी हुई थी और कानपुर टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट चटका कर श्रीसंत ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़