शेन बॉन्ड के आईपीएल खेलने की संभावना बढ़ी
८ मार्च २०१०न्यूज़ीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रमुख हीथ मिल्स ने कहा, "खिलाड़ी अपने मनमुताबिक़ फ़ैसले ले रहे हैं. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड इसमें शामिल नहीं है. वैसे भी खेलने या न खेलने का निर्णय किसी भी खिलाड़ी का व्यक्तिगत मामला है." मिल्स के मुताबिक़ शेन बॉन्ड ने सबसे पहले रज़ामंदी ज़ाहिर कर सकते हैं. वैसे मिल्स ने स्पष्ट किया है कि बॉन्ड सहित खिलाड़ियों को सुरक्षा से जुड़ी हर जानकारी लगातार दी जाती रहेगी.
ऐसी रिपोर्टें हैं कि बॉन्ड के अलावा न्यूज़ीलैंड के कई अन्य खिलाड़ी आईपीएल में खेलने पर जल्द ही हामी भर सकते हैं. डेनियल वेटोरी, ब्रैंडन मैक्कुलम और जैकब ओरम (अगर फ़िट हुए तो) के आईपीएल में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
लेकिन ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों ने भारत जाने का पक्का फ़ैसला कर लिया है. मिल्स ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फ़िलहाल खिलाड़ी जाना चाहते हैं लेकिन फ़ैसला उन्हें ख़ुद लेना है और वह नहीं कह सकते कि सब खिलाड़ी पक्के तौर पर तैयार हो गए हैं.
सुरक्षा चिंताओं के चलते बताया जा रहा है कि कई विदेशी खिलाड़ी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 3 खेलने के लिए अनिच्छुक हैं. अल क़ायदा ने आईपीएल लीग के दौरान खिलाड़ियों को निशाना बनाने की धमकी दी है पर आईपीएल आयोजकों ने भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता बनाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.
हीथ मिल्स का कहना है कि जिस तरह के इंतज़ाम किए जा रहे हैं उससे खिलाड़ियों में विश्वास पैदा हुआ है कि वे भारत में सुरक्षित रहेंगे. पिछले दो हफ़्तों में स्थिति में बदलाव आया है और अब वह पहले से ज़्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आने वाले दिनों में सुरक्षा स्थिति पहले से बेहतर होने की मिल्स ने उम्मीद जताई है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए जमाल