विंबलडन नहीं खेल पाएंगे नडाल
२० जून २००९विश्व के नंबर वन टेनिस प्लेयर रफ़ाएल नडाल इस बार विंबलडन मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. घुटने में चोट की वजह से उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा. विंबलडन के इतिहास में नडाल दूसरे ऐसे चैंपियन हैं जो अपना खिताब बचाने के लिए खेल नहीं पा रहे हैं.
विंबलडन का पिछला खिताब नडाल के पास ही है. उन्होंने उस समय के नंबर वन रोजर फेडरर को सनसनीखेज़ मुक़ाबले में हराकर खिताब जीता था.
गुरूवार और शुक्रवार को अभ्यास मैचों में उन्होंने अपनी फिटनेस की परख की लेकिन अपने घुटने की हालत से वो नाखुश थे. लिहाजा़ उन्होंने बाहर बैठने का फ़ैसला किया. नडाल ने कहा कि विबंलडन नहीं खेल पाना उनके करियर के सबसे कड़े फ़ैसलों में एक है.
इससे पहले 2002 में गोरान इवानीसेविच अपने खिताब को बचाने के लिए अगले मुक़ाबले में नहीं उतर पाए थे.
नडाल का कहना है कि ''घुटनों की समस्या कुछ महीनों से थी और मैं उसे टालता जा रहा था.'' उनके मुताबिक, ''आपको अपनी सीमा का पता नहीं चलता लेकिन अब मैं अपनी हद तक पहुंच गया हूं.''
क्या ये चोट उनके करियर पर असर डालने वाली साबित होगी. इस आशंका को नडाल ने दरकिनार कर दिया. नडाल टेंडिनाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. उनका कहना है कि ये क्रोनिक बीमारी नहीं है. और वो उससे उबर जाएंगे. नडाल का कहना है कि वो अपना सौ फ़ीसदी खेल खेलना चाहते हैं और इस हालत में उनका आधा ध्यान चोट की तरफ़ रहेगा. विबंलडन मुकाबले 22 जून से पांच जुलाई तक खेले जाने हैं.
रिपोर्ट- एजेंसियां, एस जोशी
संपादन- एम गोपालकृष्णन