वर्ल्ड कप में भारत में नहीं खेलेगा पाकिस्तान
९ नवम्बर २००९पाकिस्तान ने कार्यक्रम जारी होने से पहले ही इस बात की अपील की थी कि उसके मैच भारत में न रखे जाएं. शायद इसी के बाद आईसीसी ने अपने कार्यक्रम में इस बात का ख़्याल रखा है. पाकिस्तान में श्रीलंका के राष्ट्रीय टीम पर हुए क़ातिलाना हमले के बाद वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहा है. इसके बाद ही उससे वर्ल्ड कप की मेज़बानी भी छीन ली गई. इसके अलावा मुंबई में पिछले साल के आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्ते टूटे हुए हैं. वर्ल्ड कप के उसके मैच भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में कराए जा रहे हैं.
नए कार्यक्रम के मुताबिक़ भारत में फ़ाइनल सहित 29 मैच खेले जाएंगे, श्रीलंका में 12 और बांग्लादेश में आठ मैच होंगे. पहले के कार्यक्रम के मुताबिक़ भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को मिल कर वर्ल्ड कप आयोजित करना था लेकिन अब सिर्फ़ तीन देश इसकी मेज़बानी करेंगे.
उद्घाटन समारोह का ज़िम्मा बांग्लादेश को दिया गया है. 17 फ़रवरी 2011 को ढाका में भव्य समारोह में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आग़ाज़ किया जाएगा. वर्ल्ड कप लगभग दो महीने चलेगा.
भारत को अपेक्षाकृत आसान ग्रुप मिला है. वह ग्रुप बी में है, जहां दक्षिण अफ्रीका के रूप में एक ही मज़बूत टीम है. ग्रुप ए में मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के अलावा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमें पाकिस्तान और श्रीलंका भी हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः एस जोशी