वर्ल्ड कप के रंग
वर्ल्ड कप के उत्साह में कैसे डूबी है दुनिया, देखिए तस्वीरों में.
बौरा रहा है वुवुजेला
वर्ल्ड कप का लाइव टेलीकास्ट करने वाले प्रसारक और कुछ टीमें वुवुजेला को शोर से दुखी. फीफा से वुवुजेला पर बैन लगाने की मांग.
मेसी का मोह
अर्जेंटीना से ज्यादा चाहने वाले मेसी के हैं. नाइजीरिया के खिलाफ वह कोई गोल नहीं दाग पाए लेकिन उन्होंने गोलपोस्ट पर हमलों की बाढ़ लगा दी.
अमेरिका भी मुस्कुराया
इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 1-1 की बराबरी पर रोक कर अमेरिका ने सबको चौंकाया. कोच ने कहा, देखते जाओ आगे क्या क्या करते हैं.
टीम का हौंसला बढ़ाते इतालवी प्रशंसक
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इटली के प्रशंसकों को पहले मैच में निराशा. पैराग्वे ने इटली के साथ 1-1 का ड्रॉ खेलने में सफल रहा.
दुनिया पर चढ़ा फुटबॉल का खुमार
ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत ने जर्मनी के दीवानों का पैसा वसूल कराया. जर्मनी 4-0 से जीता.
सुर्खियों में आया वुवुजेला
वर्ल्ड कप में हर तरफ सुनाई पड़ रहा है दक्षिण अफ्रीका का पारंपरिक वाद्य यंत्र वुवुजेला. मेजबान टीम को इससे हौसला मिल रहा है.
सूट बूट और अदाओं में मैराडोना
नाइजीरिया के खिलाफ मिली जीता से खुश हुए अर्जेंटीना के कोच मैराडोना. अपने पहले मैच में अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 1-0 से हराया.
सभी टीमों के प्रशंसक
मकरापा कंपनी फुटबॉल की दीवानगी को भुनाने के लिए कई तरह की छोटी मोटी चीजें बना रही है. फैन्स भी हाथों हाथ इन्हें खरीद रहे हैं.
जीत का जोश
जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में हजारों लोगो ने एक साथ जीत का जश्न मनाया. मैच के दिन पूरे शहर का चेहरा ही बदल गया.