लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान जीता
३ मार्च २०११पाकिस्तान ने कनाडा को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए. खासतौर पर अफरीदी को खेलना कनाडा के बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल रहा. कनाडा की पूरी टीम 42.5 ओवरों में 138 रनों पर आउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान को 46 रनों से जीत मिली.
अफरीदी ने अपने 10 ओवरों में केवल 23 रन देकर पांच विकेट लिए इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, उमर गुल और सईद अजमल ने एक एक विकेट लिया. कनाडा के लिए जिमी हनसारा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए.
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पारी 43 ओवरों में 184 रनों पर ही सिमट गई. उमर अकमल (48) और मिस्बाह उल हक (37) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाज सस्ते में पैवेलियन लौट गए.
हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों की विफलता की भरपाई उसके गेंदबाजों ने कर दी. अफरीदी के लिए यह टूर्नामेंट बतौर गेंदबाज बेहद सफल साबित हो रहा है. तीन मैचों उन्होंने 5.21 की औसत से 14 विकेट लिए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः आभा एम