लंबा खेलना है तो कम खेलें सचिन: बॉर्डर
२९ अक्टूबर २००९बॉर्डर ने कहा, "मैं तेंदुलकर की बहुत इज़्ज़त करता हूं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों की भी. लेकिन मैं सोचता हूं कि उनके लिए बेहतर होगा कि वह सीमित ओवरों वाले मैचों में कम दिखे जिसमें वनडे मैच भी शामिल हैं. इससे उनका टेस्ट करियर और लंबा होगा."
बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 156 टेस्ट मैचों में 11,174 रन बनाए. वह मानते हैं कि दबाव से निपट लेना ही सचिन की कामयाबी का राज़ है. वह कहते हैं, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बीस साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना छोटी उपलब्धि नहीं है. बहुत दबाव होता है. मुझे कहना होगा कि सचिन ने बहुत ख़ूबसूरत तरीक़े से इससे तालमेल बिठाया है."
तेंदुलकर 159 टेस्ट मैच खेलकर अब तक 12,773 रन बना चुके हैं. उन्होंने 1989 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. एक कार्यक्रम के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे बॉर्डर ने कहा, "बहुत से लोगों की तरह सचिन भी अपने करियर में चोटों से परेशान रहे हैं. लेकिन बहुत से उतार चढ़ाव के बाद भी वह खेल के प्रति वही ज़ज्बा और प्यार रखते हैं. तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी जो हमेशा सुधार चाहते हैं. किसी भी खिलाड़ी के लिए उनके दर्जे तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल होगा. "
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी वनडे सीरीज़ के बारे में बॉर्डर कहते हैं कि नागपुर में जीत के बाद टीम इंडिया लय में दिख रही है. उन्होंने कहा, "दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भारत ने निश्चित रूप से गति पा ली है. लेकिन दोनों ही टीमें मज़बूत हैं. और लगता है सीरीज़ कांटेदार रहेगी. शायद इसका नतीजा 4-3 रहे. "
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा मोंढे