रोमांचक खेल के बाद "तुर्किये" क्वाटर फाइनल्स में!
१६ जून २००८लेकिन देर आए दुरुस्त आए का मुहावरा कल के खेल के बाद तुर्की पर बिलकुल सही बैठता है. किसने सोचा था कि मैच के आखरी 15 मिनट अचानक इतने रोमांचक हो जाएंगे. चेक गणतंत्र के खिलाफ इस मैच में दोनों टीमों के लिए ज़िन्दगी और मौत का सवाल था.
शुरुआत में चेक टीम की बढ़त
शुरुआत में चक टीम का पलड़ा भारी हो गया जब 34 वें मिनट में उसके स्टार स्ट्राइकर कॉलर ने मारेक यानूक्लोव्सकी की फ्री किक पर हेड गोल किया. हाफ टाइम तक खेल में कोई रोमांचक घड़ी नहीं रही. लेकिन फिर हाफ टाइम के बाद एक नई तुर्क टीम मैदान में उतरी.
हाफ टाइम के बाद ऐक्शन
अब शुरू हुआ तुर्की का जानदार ओफेंसिव खेल. साफ दिख रहा था कि ये बॉस्पोरस खिलाड़ियों के लिए करो या मरो की बात थी. ऐसा लग रहा था कि किसी भी पल तुर्की खेल बराबर कर देगा. लेकिन फिर 62 वें मिनट पर तुर्की को तब धक्का लगा जब चेक टीम के प्लासील ने सियोंको की हाफ वॉली का फायदा उठा कर तुर्क गोल कीपर डेमीरेल को अचंभे में डाल दिया.
गेम खत्म होने में बस 15 मिनट रह गए थे. तुर्की फैंस भी चुपी साधे थे लेकिन अचानक आल्टिनटॉप के पास का फायदा उठा कर तूरान ने चेक गोल पोस्ट के अंर बॉल पहुंचा दी. 2-1 के स्कोर पर स्टेडियम में तनाव का माहौल बना हुआ था. हर ओर से तुर्किये-तुर्किये की आवाज़ गूंज रही थी. लग रहा था कि अगर तुर्की एक और गोल कर भी देता है तो पैनल्टी शूआउट होंगा. वो पल आया 87 वें मिनट में जब निहात ने तुर्की के लिए गोल किया.
स्टेडिम, एक बार फिर दोनों तरफ के फैंस की गूंज से जी उठा और दो ही मिनट बाद कैप्टन निहत ने 89 वें मिनट में एक और गोल करके तुर्की को बढ़त दिला दी. और दुनिया के बेहतरीन गोलकीपर पेटर चेक इस बार कुछ नहीं कर पाए.
क्रोएशिया के साथ क्वाटर फाइनल
क्वाटर फाइनल्स में अब तुर्की की भिड़ंत क्रोएशिया के साथ होगी. लेकिन इस बार तुर्की की तरफ से डेमीरेल गोस पोस्ट नहीं संभालेंगे. कल के मैच के आखरी मिनट में उन्हें रेड कार्ड देखने को मिला.
स्विट्ज़रलैंड का आखरी मैच
वैसे कल दूसरे मैच में मेज़बान स्विटज़रलैंड ने पुर्तगाल के खिलाफ़ यूरो कप का अपना एकमात्र मैच 2-0 से जीता. वैसे ये खेल महज़ औपचारिकता के लिए खेला गया था लेकिन मेज़बान स्विटज़रलैंड का अंतिम मैच उन्हीं के खाते में गया और स्विस फैंस आखिरकार जीत की खुशी मना सके.