मोहाली टेस्ट में नही खेले अनिल कुंबले
१७ अक्टूबर २००८कप्तान कुंबले को कंधे की चोट का दर्द शायद उतना महसूस नहीं हो रहा होगा, जितना उनके प्रदर्शन और बॉलिंग को लेकर उन पर की जा रही चोट की टीस महसूस हो रही होगी. उनके खेलने न खेलने का आख़िरी फ़ैसला मोहाली में मैच शुरू होने से ठीक पहले किया गया. हालांकि कुंबले का कहना था कि उनकी हालत पहले से बेहतर है और वह ज़रूर खेलना चाहेंगे.
वैसे मोहाली का टेस्ट तेज़ गेंदबाज़ों को मदद करती है और बैंगलोर के पहले टेस्ट में भी तेज़ गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिली थी. इसे देखते हुए मुनाफ़ पटेल को भी टीम में शामिल कर लिया गया है. बैंगलोर का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.
उधर, ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट क्लार्क भी कोहनी की चोट की वजह से नहीं खेलेंगे. उनकी जगह 23 साल के पीटर सेडेल अपने करियर की शुरुआत करेंगे. क्लार्क भारतीय पिचों पर बड़े कामयाब रहे हैं और समझा जाता है कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. हालांकि ऑस्ट्रिलया के कप्तान रिकी पोन्टिंग को सेडेल से काफ़ी उम्मीद है.
टेस्ट मैचों में 616 विकेट लेने वाले कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच विनर समझे जाते हैं और उन्होंने 131 मैच खेले हैं.
इन सबके बीच नज़रें भारत के मास्टर ब्लास्टर पर भी थी, जिन्हें दुनिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने के लिए अब सिर्फ़ 15 रन की ज़रूरत थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोन्टिंग सीरीज़ शुरू होने से पहले कह चुके हैं कि वह कोशिश करेंगे कि इस सीरीज़ में तेंदुलकर ये रन न बना सकें लेकिन तेंदुलकर ने इस बात का जवाब अपने बल्ले से मोहाली में ही दे ही दिया.