मैनचेस्टर हारा तो दिलचस्प हुई टक्कर
२ मई २०११रविवार को खेले गए मैच में आर्सेनल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को जीरो के मुकाबले एक गोल से हराया. आर्सेनल ने मैनचेस्टर के खिलाड़ियों को जबर्दस्त टक्कर दी और दूसरे हाफ में आरोन रामसे ने गोल करके इस टक्कर को कामयाब बना दिया.
चेल्सी को फायदा
अगर मैनचेस्टर यह मैच जीत जाता तो वह 19वीं बार खिताब जीतने के करीब पहुंच जाता. लेकिन सर एलेक्स फर्ग्युसन की टीम ने बहुत साधारण खेल दिखाया. उसकी इस हार का नतीजा यह है कि अब चेल्सी के खिताब जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. अगर अगले रविवार को होने वाले मैच में चेल्सी जीत जाता है तो वह मैनचेस्टर से आगे निकल जाएगा.
चेल्सी इस वक्त दूसरे नंबर पर है. लेकिन मैनचेस्टर उससे सिर्फ तीन अंक आगे है. और अगले मैच में चेल्सी की जीत उसे खिताब के ज्यादा करीब पहुंचा सकती है क्योंकि अगले हफ्ते दो ही मैच होने हैं.
मैनचेस्टर का खेल इस पूरे सीजन में ही ढीला रहा है. वह छह बड़ी टीमों में से एक को भी नहीं हरा पाया है. रविवार को भी उसे ढिलाई का खामियाजा भुगतना पड़ा जब 56वें मिनट में रामसे की किक ने पासा पलट दिया.
खराब रहा सीजन
मैनचेस्टर ने सीजन की शुरुआत तो ठीक ठाक की थी लेकिन अब वे खतरे में हैं. चेल्सी ने नौ में से आठ मैच जीते हैं. मैनचेस्टर के फर्ग्युसन भी इस बात को मानते हैं. उन्होंने कहा, "बेशक अब चेल्सी के पास बड़ा मौका है. लेकिन जब फैसले आपके खिलाफ जाते हैं तब ऐसा ही होता है."
फर्ग्युसन एक पेनल्टी की अपील पर दिए गए फैसले का जिक्र कर रहे थे. मैनचेस्टर ने पेनल्टी के लिए अपील की थी लेकिन यह कामयाब नहीं हो पाई. लेकिन फर्ग्युसन को उम्मीद है कि अगले रविवार को होने वाले मैच में चेल्सी की टीम के खिलाफ उनके खिलाड़ी पासा पलट देंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा