मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 19वीं बार जीता खिताब
१४ मई २०११ब्लैकबर्न रोवर्स और मैनचेस्टर के बीच खेला गया मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा. वेन रूनी ने दूसरे हाफ में गोल किया और ड्रॉ सुनिश्चित हो गया. इस मैच में मिले एक अंक की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड दूसरे नंबर पर मौजूद चेल्सी से सात अंक आगे निकल गया है और अब यह अंतर पाटा नहीं जा सकता. चेल्सी के कुल दो मैच बाकी हैं.
लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड की यह 19वीं खिताबी जीत है. अब तक यह रिकॉर्ड लिवरपूल के नाम था जिसने 18 टाइटल जीते हैं. 1986 से मैनचेस्टर की कमान संभाल रहे फर्ग्युसन के लिए यह 12वीं खिताबी जीत है.
इस एक अंक के लिए रोवर्स ने मैनचेस्टर से काफी मेहनत कराई. ब्रेट एमर्टन्स ने पहले हाफ के 20वें मिनट में गोल करके मैनचेस्टर को दबाव में ला दिया. इस मैच में हार उसे काफी महंगी पड़ सकती थी. और यह दबाव दूसरे हाफ में भी काफी देर तक बना रहा.
आखिरकार खेल खत्म होने से 17 मिनट पहले रूनी ने गेंद को गोल में डाला और अपनी टीम को राहत दिलाई.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन