मृतकों में दो जर्मन महिलाएं
१६ जून २००९जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने बताया कि यमन में पिछले शुक्रवार को जर्मनी के एक परिवार के पांच सदस्यों का अपहरण कर लिया था. इस परिवार के साथ एक उत्तर कोरियाई टीचर भी थी. मृत जर्मन महिलाओं की उम्र 22 और 27 साल बताई गई है.
मृत महिलाएं यमन के सादा में डच वर्ल्ड वाइड सर्विस फाउंडेशन के लिये काम करती थीं. ये संगठन विकाशील देशों के अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति करता है. मारी गई दोनों
जर्मन महिलाएं सादा के अस्पताल में काम करती थीं.
जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर ने कहा कि बाकी के पांच जर्मन शायद अब भी हिंसक अपहरणकर्ताओं की चंगुल में हैं.
अभी तक यमन के किसी भी गुट ने अपहरण और हत्या की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. सोमवार को यमन के स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि तीन पर्यटक महिलाओं की लाशें अकवान ज़िले में सदा शहर के पूर्व में वादी नुशुर इलाके में पाई गई.जर्मन अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार से अपहृत नौ विदेशी नागरिकों को ढूंढने में यमन के अधिकारियों ने कोई प्रगति नहीं की है. जर्मनी के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने मंगलवार को मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि अपहरण को जल्द से जल्द सुलझाने के लिये आपात टीम काम कर रही है.
रिपोर्टः डीपीए/आभा मोंढे
संपादनः ए जमाल