मुंबई में नहीं खेल सकते ऑस्ट्रेलियाईः उद्धव
२३ जनवरी २०१०उद्धव ठाकरे ने कहा कि आईपीएल 3 को देशभक्ति भरा होना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह भारतीय मूल के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं, उसे देखते हुए हम वहां के क्रिकेटरों को मुंबई में नहीं खेलने देंगे. 23 जनवरी को शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे के 84वें जन्मदिन के मौक़े पर उनके बेटे उद्धव ने कहा, "बाला साहेब ठाकरे का आदेश है और इसे देखते हुए हम उन्हें यहां नहीं खेलने देंगे."
शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे हमलों के बाद वहां के क्रिकेटरों को मुंबई और महाराष्ट्र में नहीं खेलने दिया जाएगा. उन्होंने यह बात पार्टी के मुखपत्र सामना में 13 जनवरी को कही थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड गंभीर हो गया है और एडम गिलक्रिस्ट सहित कई क्रिकेटरों ने कहा है कि वह बाल ठाकरे की धमकी के बाद इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि आईपीएल में खेलने के लिए भारत जाना है या नहीं.
इस बीच, आईपीएल मैच का उद्घाटन समारोह और पहला मैच हैदराबाद से मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया है. हालांकि हैदराबाद पुलिस का कहना है कि वह आईपीएल मैचों के दौरान सुरक्षा के पक्के इंतज़ाम कर सकती है.
आंध्र प्रदेश के डीजीपी आरआर गिरीश कुमार ने कहा कि वे बचे हुए मैचों के लिए सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं, जो हैदराबाद और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे. डीजीपी ने कहा, "हमें बेहद ख़ुशी होती अगर आईपीएल का उद्घाटन और पहला मैच हैदराबाद में होता."
अलग तेलंगाना राज्य की घोषणा के बाद आंध्र प्रदेश में राजनीतिक उथल पुथल जारी है और स्थिति को देखते हुए ऐसा फ़ैसला किया गया है. इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच विशाखापत्तनम में पिछले महीने हुए एक और मैच की जगह बदली जा चुकी है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः आभा मोंढे