मिलावटी दवा कांड में स्पेन में जांच बंद
७ जून २०११खांसी की दवा में अशुद्ध ग्लिसरीन मिला था जिसे स्पेन की एक कंपनी ने मध्य अमेरिकी देश पनामा को बेचा था. मैड्रिड के अखबार अल पाइस का कहना है कि जांच करने वाले जज ने मुकदमे को बंद करने का फैसला यह कहकर लिया है कि बेची गई ग्लिसरीन की गुणवत्ता का परीक्षण करने की जिम्मेदारी स्पेन की कंपनी की नहीं थी. स्पेनी कंपनी ने ग्लिसरीन चीन से खरीदा था और उसे आगे पनामा की कंपनी को बेच दिया था.
जहरीली दवा का शिकार होने वाले लोगों के एक संघ के अनुसार पनामा में 2006 के बाद खांसी की दवा पीकर 250 लोगों की जान गई है. उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि पनामा में अभी भी हजारों लोग कफ सिरप के नतीजों को झेल रहे हैं.
प्रभावित लोगों ने अदालत में अपनी अपील में कहा था कि ग्लिसरीन बेचने वाली स्पेन की कंपनी को पता था कि चीन से खरीदा गया ग्लिसरीन सिर्फ औद्योगिक इस्तेमाल के लिए है, न कि मानवीय इस्तेमाल के लिए. लेकिन बार्सिलोना स्थित कंपनी ने इससे इंकार किया. अदालत ने उसकी दलील मान ली.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए जमाल