मियां-बीवी राजी लेकिन बीच में आया काजी
१६ अक्टूबर २०११चेन जोनघाओ नाम के इस प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चीन में 28 साल पहले जोनघाओ ने अपनी सहकर्मी से बिना पूछे उसे गले लगा लिया. बाद में दोनों ने शादी कर ली, उनके तीन बच्चे भी है. लेकिन पुलिस अब 28 साल पुराने मामले को खोल रही है,
चेन युवती से एकतरफा मुहब्बत करता था. प्यार के खुमार में डूबा युवा चेन जमाने और कानून की परवाह किए बगैर युवती से लिपट गया. हरकत से हैरान युवती ने चेन का 1,000 किलोमीटर तक पीछा किया और पुलिस में मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने बदमाशी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया. हालांकि बाद में युवती चेन ने शादी कर ली. अब दोनों के तीन बच्चे भी हैं.
लेकिन कानूनी उलझन खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. चीन में गुंडागर्दी या बदमाशी का दोषी साबित होने पर मौत की सजा का प्रावधान था. 1997 में मौत की सजा हटा दी गई. चेन की पत्नी ने अपनी पुरानी शिकायत वापस लेने की भी दरख्वास्त की, लेकिन मुकदमा खारिज नहीं हुआ.
चेन के खिलाफ जांच फिर शुरू हो गई है. 3 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. स्थानीय अखबार नानफांग डुशिबाओ के मुताबिक पुलिस लंबित मामलों को इस साल के अंत तक निपटाना चाहती है. यही वजह है कि चेन की गिरफ्तारी हुई.
रिपोर्टः डीपीए/ओ सिंह
संपादनः एन रंजन