महिलाओं पर मुलायम का बयान तालिबानी है: अमर
२५ मार्च २०१०एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव महिलाओं को संसद में 33 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने का विरोध कर रहे हैं और चाहते हैं कि आरक्षण में भी पिछड़े और मुसलिम वर्ग की महिलाओं को कोटे की व्यवस्था हो. लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, "मुझे यह कहना अच्छा तो नहीं लग रहा लेकिन कोटे से जो महिलाएं संसद और विधानसभाओं में आएंगी, वे अधिकारियों, व्यापारियों की पत्नियां और बेटियां होंगी जिन्हें देखकर लोग सीटी बजाते हैं."
इस बयान ने मुलायम को परेशानी में डाल दिया है. समाजवादी पार्टी से बर्ख़ास्त किए गए और राज्ससभा सांसद अमर सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग से मुलायम सिंह यादव के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है. अमर सिंह ने मुलायम सिंह पर लैंगिकवादी होने का आरोप लगाते हुए उनकी टिप्पणी की निंदा की है. अमर सिंह के मुताबिक़ मुलायम सिंह की टिप्पणी तालिबानी, शर्मनाक और बकवास है.
समाजवादी पार्टी से बर्ख़ास्त जया प्रदा ने भी कहा है कि मुलायम के बयान से महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं. जया के मुताबिक़ मुलायम की टिप्पणी उनकी पुरुष मानसिकता को दर्शाती है और वह महिलाओं को दबाने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इतने वरिष्ठ नेता से ऐसा बयान की उम्मीद नहीं की जाती. कांग्रेस ने कहा है कि अगर मुलायम सिंह यादव की ऐसी सोच है तो उन्हें चुनाव मैदान में अपनी बहू को नहीं उतारना चाहिए था.
बीजेपी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख के बयान को घृणित बताया है. बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारामन ने हैरानी जताई की मुलायम जैसे नेता इस दौर में महिलाओं के प्रति ऐसी सोच रख सकते हैं. सीतारामन के मुताबिक़ मुलायम की बहू डिंपल यादव के मन में अपने ससुर के प्रति इज़्ज़त कम हो जाएगी.
वहीं समाजवादी पार्टी ने मामले पर पानी डालने की कोशिश की है. पार्टी नेता यशवंत सिंह का कहना है कि मुलायम सिंह यादव के बयान को ग़लत समझा गया है. मुलायम सिर्फ़ इतना कहना चाहते थे कि ऐसी महिलाओं का मज़ाक बनाया जाएगा क्योंकि उन महिलाओं की राजनीति में पैंठ नहीं होगी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार