भारत की झोली में 16 स्वर्ण
८ अक्टूबर २०१०स्टार शूटर गगन नारंग और इमरान हसन की जोड़ी ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में जीत हासिल की.
इससे पहले भारत की महिला तीरंदाजों की टीम ने इंग्लैंड को रिकर्व इवेंट में 207-206 से हराया. दीपिका कुमारी, डोला बैनर्जी, बॉम्बायला देवी लाइश्रम की टीम ने इंग्लैंड से ये पदक झटक लिया. इसके पहले उन्होंने सेमीफाइनल में मलेशिया को 213-185 से हराया. गुरुवार को भारत के तीरंदाजों(पुरुष और महिला टीम) को रजत और कांस्य पदक मिला.
फिलहाल पदक तालिका में भारत दूसरे नंबर पर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया और उसके बीच पदकों की संख्या का अंतर बहुत बड़ा है.ऑस्ट्रेलिया 32 स्वर्ण पदकों के साथ पहले नंबर पर है. फिलहाल भारत निशानेबाजी के अलावा कुश्ती में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. बैडमिंटन में मिक्स्ड डबल्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है.
सोमदेव और रोहन बोपन्ना का शुक्रवार को मैच है. ये दोनो मेन्स डबल्स सेमीफाइनल में खेलेंगे सात ही लिएंडर पेस और महेश भूपति के भी मैच हैं. उधर विमेन्स डबल्स में निरुपमा संजीव और पूरा वेंकटेश भी खेलेंगी. टेबल टेनिस में सोने के लिए भारत की महिला टीम सिंगापुर के खिलाफ खेल रही है और पुरुषों का मैच इंग्लैंड के साथ है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए जमाल