बेकसूर होने का स्ट्रॉस कान का दावा
६ जून २०११अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रधान को सात आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से सबसे गंभीर आरोप यह है कि न्यूयार्क के आलीशान होटल के लक्जरी सुइट में उनका कमरा साफ करने आई अफ्रीकी मूल की कर्मचारी के साथ उन्होंने बलात्कार की कोशिश की. उनके वकील बेंजामिन ब्रैफमैन ने कहा है कि वे पूरे दमखम के साथ इन आरोपों का सामना करेंगे और उनका दावा है कि वे बेकसूर है. ब्रैफमैन ने उम्मीद जताई कि उन्हें बरी कर दिया जाएगा.
डोमिनिक स्ट्रॉस कान को नजरबंदी में रखा गया है. दिन रात हथियारबंद गार्ड का पहरा है. कहीं जाने के लिए पहले से पुलिस की इजाजत लेनी पड़ती है. लेकिन वे एक आलीशान बंगले में हैं, बंगले के साथ एक जिम है, सिनेमा देखने का हॉल है, स्वीमिंग पुल वगैरह है. अमेरिका के एक पॉश मुहल्ले में अपने पत्नी के साथ यहां रहने के लिए उन्हें हर महीने 50 हजार डॉलर किराये में देने पड़ रहे हैं, आलीशान नजरबंदी यानि पुलिस निगरानी का खर्च इससे चार गुना, यानी हर महीने दो लाख डॉलर है. यह भी स्ट्रॉस कान को अदा करना पड़ रहा है. उनके वकील ब्रैफमैन अमेरिका के सबसे महंगे वकीलों में से हैं, वे माइकल जैक्सन सरीखी हस्तियों का बचाव कर चुके हैं.
स्ट्रॉस कान ने बचाव के लिए हर तैयारी की है. उन्होंने आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारी की अब तक की जिंदगी के बारे में पता लगाने के लिए डिटेक्टिव भी तैनात किया है. वकीलों का कहना है कि वे ऐसी बातों का पता लगा चुके हैं, जिससे उनकी स्थिति काफी कमजोर हो सकती है. वैसे अभी तक इस सिलसिले में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है.
आज मुकदमा शुरू होने जा रहा है. जाहिर है कि पत्रकारों के लिए एक मुंहमांगा मौका है. वे चटपटी सूचनाओं के लिए बेताब हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: महेश झा