बिग बी नहीं होंगे कॉमनवेल्थ खेलों के ब्रैंड एंबेसेडर
३० मार्च २०१०कॉमनवेल्थ खेल समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने अमिताभ बच्चन को कॉमनवेल्थ खेलों का ब्रांड एंबेसेडर बनाने की मांग को खारिज किया. उन्होने कहा कि किसी नए युवा चेहरे को यह ज़िम्मेदारी दी जाएगी.
राजधानी दिल्ली में 3-14 अक्टूबर के बीच होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के लिए मिल्खा सिंह और पीटी ऊषा जैसे खिलाड़ियों को ब्रैंड एंबेसेडर बनाने पर विचार हो रहा है. कलमाड़ी ने कहा कि यह खेल आयोजन है, तो वह किसी बॉलिवुड सितारे को ब्रैंड एंबेसेडर बनाने की सोच ही नहीं रहे हैं. उन्होने कहा, " हमारे पास 'शेरा' है और हमने किसी को ब्रैंड एंबेसेडर बनाने के बारे में अभी तक नहीं सोचा है. "
इससे पहले, रविवार को दिल्ली बीजेपी नेता और भारतीय ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष विजय मल्होत्रा ने एक पत्र के जरिए सुझाव दिया था कि अमिताभ को कॉमनवेल्थ खेलों का ब्रैंड एंबेसेडर बनाया जाए. कांग्रेस ने इस मांग का विरोध करते हुए कहा था कि विवाद शुरू करना बीजेपी की आदत है.
अमिताभ और कांग्रेस के बीच विवाद पिछले दिनों बांद्रा-वरली सी लिंक के उद्घाटन के मौके पर शुरू हुआ. मुंबई में हुए उद्घाटन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और अमिताभ एक साथ थे. कुछ कांग्रेसी नेताओं ने यह कह कर बिग की मौजूदगी का विरोध किया वह पड़ोसी गुजरात राज्य के ब्रैंड एंबेसेडर हैं. इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमिताभ का विरोध करने वालों को तालिबानी का करार दे दिया था.
इसी बयानबाजी के बीच सोमवार को कांग्रेस ने बच्चन पर हमला बोलते हुए अमिताभ से पूछा कि गुजरात का ब्रैंड एंबेसेडर होने के नाते 2002 के गुजरात दंगों के बारे में उनका क्या सोचना है.
रिपोर्टः एजेंसियां/श्रेया कथूरिया
संपादनः ए कुमार