बाजेल ने मैन यू को चैंपियंस लीग से बाहर धकेला
८ दिसम्बर २०११पिछले सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड चैंपियंस लीग के फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन इस सीजन वह ग्लैमरस लीग से नदारद रहेगा. एफसी बाजेल ने सितारों से भरी टीम को मात देकर चैंपियंस लीग से बाहर धकेल दिया है. तीन बार यूरोपीय चैंपियन रहे मैनचेस्टर यूनाइटेड को स्विस चैंपियन ने 2-1 से हराया. मैन यू को चैंपियंस लीग के अगले राउंड में पहुंचने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत थी. हार के बाद मैन यू के मैनेजर एलेक्स फर्गुसन ने कहा, "हम निराश हैं, आप और कुछ महसूस ही नहीं कर सकते." 1996 के बाद से हुए 16 चैंपियनशिप में यह दूसरा मौका था जब मैन यू ग्रुप लेवल पर ही बाहर हो गया.
अभूतपूर्व जीत
फर्गुसन ने भले ही अपनी टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना की हो, स्विस टीम के लिए यह अभूतपूर्व जीत थी. एक जीत जिसका पूरा श्रेय बाजेल की टीम को जाता है और जिसे स्विस फुटबॉल के इतिहास में याद रखा जाएगा. कोच हाइको फोगेल ने कहा, "मैं गर्व से चहक सकता हूं. रणनीति के हिसाब से, मानसिक, शारीरिक रूप से, सब कुछ ठीक रहा."
कप्तान मार्के श्ट्रेलर ने 9वें ही मिनट में मैन यू के गोली डेविड दे गेआ की गल्ती का फायदा उठाकर स्विस टीम को बढ़त दिला दी. बाजेल का दूसरा गोल फॉरवर्ड एलेक्स फ्राई ने 84वें मिनट में किया और स्विस टीम की जीत पक्की कर दी. मैन यू का एकमात्र गोल फिल जोंस ने 89वें मिनट में किया.
बाजेल ने मैन यू पर अपनी जीत सेंट याकोब पार्क के पास कुछ इस अंदाज में मनाई जैसे उसने ट्रॉफी जीत ली हो. लेकिन इस जीत ने यह साबित कर दिया कि ओल्ड ट्रैफर्ड पर 3-3 का ड्रॉ अनायास सफलता नहीं थी. नए अंतरिम कोच के नेतृत्व में खेल रही स्विस टीम ग्रुप विजेता बेनेफिका के साथ यूरोप की टॉप 16 टीमों में शामिल हो गई है.
पिछले चार सालों में एक बार विजेता और दो बार फाइनलिस्ट रहने वाली मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही. अब उसे फरवरी से होने वाली दूसरे स्तर की यूरोप लीग में खेलने का अनचाहा सम्मान मिल गया है. कोच फर्गुसन ने कहा, "यह हमारे लिए आज की रात क्वालिफाई नहीं करने की सजा है." टीम के खिलाड़ी ज्यादा बेवाक थे. डिफेंडर पैट्रिस एवरा ने कहा, "हम बाहर होने के पात्र हैं. हमें इस टूर्नामेंट में पहले ही जगना चाहिए था."
रिकॉर्ड जीत और रिकॉर्ड हार
ओलिंपिक लियों ने डिनामो जागरेब को उसके घरेलू मैदान पर 7-1 से हराया. इस जीत में लियों के बाफेटिंबी गोमिस के भी गोल शामिल रहे जिंहोंने सात मिनट में तीन गोल दाग कर लीग का सबसे तेज हैट ट्रिक लगाया. यह लीग में लियों की सबसे बड़ी जीत और डिनामो की सबसे बड़ी हार रही.
मैनचेस्टर सिटी ने ग्रुप के अंतिम मैच में बायर्न म्यूनिख को 2-0 से हरा दिया, लेकिन इस जीत के बावजूद वह अपने पहले चैंपियनंस लीग टूर्नामेंट में बाहर हो गया. इस ग्रुप से बायर्न और नापोली अंतिम सोलह में पहुंचे हैं. ग्रुप के छह मैचों से बायर्न ने 13 और नापोली ने 11 अंक हासिल किए जबकि मैनचेस्टर सिटी को सिर्फ 10 अंक मिले. मॉस्को की टीम ग्रुप बी की विजेता इंटर मिलान को 2-1 से हराकर नॉक आउट दौर में पहुंची.
इस सप्ताह बोरुसिया डॉर्टमुंड को 3-2 से हराकर ओलिंपिक मार्शे लीग के नॉकआउट दौर में पहुंच गया, जबकि चेल्सी ने वेलेंसिया 3-0 से हराकर अंतिम सोलह में जगह बनाई. एक समय डॉर्टमुंड 2-0 से आगे चल रहा था और मार्शे के लिए सारे दरवाजे बंद लग रहे थे लेकिन लोइक रेमी ने पहला गोल कर हिम्मत दिलाई, 85वें मिनट में आंद्रे आयेव ने बराबरी का गोल दागा और माथिऊ वालबुएना ने अंतिम रेगुलर मिनट में गोलकर टीम को अगले दौर में पहुंचा दिया. सेंट पीटर्सबर्ग की टीम के लिए पोर्तो के साथ 0-0 का ड्रॉ अंतिम चक्र में पहुंचने के लिए काफी रहा.
रिपोर्ट: एपीएएफपी/महेश झा
संपादन: प्रिया एसेलबॉर्न