फुटबॉल कोच बॉब हॉटन को हटाने का फैसला
२४ फ़रवरी २०११ब्रिटेन के बॉब हॉटन के साथ भारतीय फुटबॉल संघ का करार है. इसलिए उन्हें हटाने से पहले संघ कानूनी मश्वरा ले रहा है. संघ ने साफतौर पर कहा कि अगर हॉटन को कानूनी तरीके से हटाया जाता है तो संघ उनका पैसा नहीं देगा. हॉटन का करार 2013 में खत्म होना है.
संघ की कार्यकारी समिति की बुधवार को बैठक हुई. इसमें तकनीकी समिति की सिफारिशों को मानने का फैसला किया गया. तकनीकी समिति ने अपनी समीक्षा में भारतीय टीम के दोहा एशिया कप में प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की थी. संघ के एक अधिकारी ने बताया, "अपनी रिपोर्ट में तकनीकी समिति ने कहा कि इतना सारा पैसा खर्च करने और इतनी सारी सुविधाएं देने के बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इसलिए कार्यकारी समिति ने उनकी सिफारिशों को मंजूर करते हुए हॉटन को हटाने का फैसला किया है."
इस अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि संघ हॉटन के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा, "कार्यकारी समिति ने बॉब हॉटन के व्यवहार और अपमानजनक टिप्पणियों पर भी चिंता जाहिर की है. उन पर कार्रवाई करने के लिए समिति ने कानूनी राय लेने का फैसला सर्वसम्मति से किया है."
हॉटन ने जून 2006 में सैयद नईमुद्दीन की जगह भारतीय टीम के कोच का पद संभाला था. उनके कोच रहते भारत 27 साल बाद एशिया कप में जगह बनाने में कामयाब रहा. ऐसा उसने 2008 का एएफसी चैलेंज कप जीतकर किया. हॉटन के रहते ही भारतीय टीम ने 2007 और 2009 में नेहरू कप अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी जीता. लेकिन दोहा में भारत अपने तीनों ग्रुप मैच हार गया.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एस गौड़