पाक ने ऑस्ट्रेलिया को 176 रनों पर समेटा
१९ मार्च २०११177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अब ऑस्ट्रेलिया चुनौती देता दिखाई दे रहा है. तीसरे ओवर में ही ब्रेट ली ने मोहम्मद हफीज को आउट कर दिया. हफीज महज चार रन बना पाए. छह ओवर के बाद पाकिस्तान ने एक विकट खो कर 30 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम चार बार विश्व कप की विजेता रह चुकी है और 1999 से लेकर अब तक 34 मैचों में उसे कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. लेकिन इस मैच में शुरुआत से ही रनों के लिए टीम का संघर्ष चलता रहा.
पाकिस्तान के खिलाड़यों ने शानदार पेस और स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ फील्डिंग पर भी ध्यान दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर इसका असर साफ साफ देखने को मिला. कप्तान पोंटिग और ब्रैड हैडिंग ने मिलकर 63 रन बनाए और पूरी पारी में यह सबसे अच्छी साझेदारी रही. हालांकि कप्तान पोंटिंग मात्र 19 रन बना कर आउट हो गए. माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ ने 34 और 25 रन बनाकर स्कोर को कुछ आगे बढ़ाया.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल की गेंदबाजी शानदार रही और उन्होंने केवल 30 रन देकर तीन विकट अपने नाम कर लिए. गुल ने शेन वॉटसन को नौ रनों में ही बाहर कर दिया और फिर जेसन क्रेजा और ब्रेट ली के विकट भी अपने नाम कर लिए.
1999 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया की जीत का सिलसिला जारी रहा है.
रिपोर्टः रॉयटर्स/एमजी
संपादनः ए कुमार