नहीं खेल पाएंगे चोटिल दिलशान
५ जनवरी २०१०विज्ञापन
सोमवार को बांग्लादेश पर श्रीलंकाई जीत में दिलशान का अहम योगदान रहा. उन्होंने साल की पहली वनडे सेंचुरी ठोंकी और टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया. दिलशान ने शेरे बंगाल स्टेडियम में 122 गेंदों पर 104 रन बनाए. लेकिन 34वें ओवर के दौरान उन्हें कमर में चोट आ गई. इसी वजह से भारत के ख़िलाफ़ मैच में उनका खेलना संभव नहीं दिखता.
मैच के बाद श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने कहा, "दिलशान की कमर के पास वाले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस टूर्नामेंट के दौरान वह फिर खेल पाएं." 35वें ओवर में संगकारा ही दिलशान के लिए रनर के तौर पर आए.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार